LIVE बाँदा : बाँदा जिले में लॉकडाउन के दौरान महुआ ग्राम पंचायत में रहने वाले परिवारों घरों में चूल्हे नहीं जले। देखिए हमारे लाइव में पूरी रिपोर्ट।
ये भी पढ़ें – लॉकडाउन में ग्रामीण स्तर पर बच्चों की पढ़ाई की स्थिति, समस्याएं और क्या थी रुकावटें?
खबर लहरिया की रिपोर्टिंग के बाद, ग्राम पंचायत महुआ का मजरा राजाराम का पुरव में लॉकडाउन के छठवें दिन मतलब 30 मार्च को यहां पर मदद ए इंसानियत ग्रुप और गांव के सचिन मिश्रा टीम की तरफ से राशन वितरण करके उनको खाना मुहैया कराया। राशन सामाग्री पाकर ग्रामीणों की आँखें चमक उठीं मानो उनमें जान आ गई हो। खबर लहरिया की ये पहल नेक साबित हुई।
खबर के असर की स्टोरी नीचे दिए गए वीडियो के ज़रिये देखें:-