नमस्कार दोस्तों मैं कविता बुन्देलखंडी इस बार एडिटर देगी जवाब के शो के लिए मैं सीधी लाईव पर बात करुगी और आपके सवालों के जवाब दूंगी। तो दोस्तों जल्दी से जुड़ जाईये मेरे फेसबुक पेज पर और अपने सवाल भेजिए। आप सबका इस शो में बहुत-बहुत स्वागत है।
हमने जून महीने में बुन्देलखण्ड की शादी सीरिज चलाई जिसमें हर तरह के कल्चर को हमने दिखाया है जिसमें एक था महोबा जिले में बरे का बनाना। जिला महोबा, ब्लॉक जैतपुर, गांव बम्होरी खुर्द की रहने वाली गुलाब रानी का कहना है कि उन लोगों के यहां चाहे लड़के की शादी हो या लड़की की। शादियों में लोग मिलकर 20 से 30 किलो उड़द के दाल के बरा बनाते हैं। लोगों का कहना है कि अगर शादी में उड़द के दाल के बरा ना बने तो शादी अच्छी नहीं लगती।
1- सवाल आदर्श सेंगरी, बुंदेलखंड को राज्य केले की पहल किजिये “खबर लहरिया”आप इसके लिए बुंदेलखंड राज्य पर रिपोर्ट बनायें।
जवाब- आदर्श जी हमने बहुत स्टोरी की बुन्देलखण्ड को अलग राज्य बनाने के लिए। जब भी लोगों ने आवाज उठाई है तो हमने न्यूज कबर किया है। और हमारी भी मांग है बुन्देलखण्ड अलग राज्य बने।
2. सवाल- चंद्रजीत सिंह,हमारे ललितपुर जिले मैं भी हर शादी मैं बार बनते हैं…बुंदेली संस्कृति और परम्परा दिखने के लिए धन्यबाद।
उत्तर – चंद्रजीत जी मुझे अच्छा लग रहा है की आप हमारी स्टोरी के जरिये बुन्देलखण्ड के कल्चर को जोड़ पा रहे हैं। इसी तरह से आप अपने विचारों को हमारे साथ बाटते रहिये शुक्रिया। हमने बाँदा के गोर पुरवा से पुराने रीती रिवाज के हिसाब से की गई शादी को अपने कैमरे में कैद किया इसमे जो कमेन्ट आया पढ़ती हूँ।
3 सवाल- सवाल भेजने वाली हैं है सविता गुम होती परम्परा को सहेजे हुए है ये शादी। बहुत अच्छा लगा देखकर क्योंकि आज जहाँ लोग कोरोना काल में गाँव की तरफ भाग रहे हैं वहीँ गाँव के रीति रिवाज को भी भूलते जा रहे हैं, इसे जिन्दा रखना भी एक मिशाल है। वेरी गुड एंड थैंकयू।
जवाब- थैक्यू सविता
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।