जिला वाराणसी में रामेश्वर महादेव इंटर कॉलेज में सीवर का पानी स्कूल के अंदर घुसा यह समस्या 2 दिनों से है जिसमें कि बच्चे काफी परेशान है उन सब का कहना है कि यहां पर लगभग 400 बच्चे पढ़ते हैं और साइकिल और पैदल आने-जाने वाले भी हैं जिसमें कि रोज कोई न कोई गिरता है उसके ड्रेस भी खराब होते हैइससे कई तरह की बीमारी भी होते हैं जिससे कि बच्चे बीमार भी हो जाते हैं जिनके कारण स्कूल आने जाने में असमर्थ होते हैं
खुजली डेंगू मलेरिया टाइफाइड जैसी बीमारी होती है अध्यापक सत प्रताप सिंह गोपी लेक्चरर के पद पर नियुक्ति है उनका कहना है कि लगभग 6000 डीएम और नगर निगम को एप्लीकेशन दिया जा चुका है और यह कोई कार्रवाई अभी तक नहीं किए जबकि है हाईवे रोड है इधर से शासन-प्रशासन बराबर आते जाते हैं पीजी कॉलेज की तरफ नजर इनकी नहीं गई सन 1992 इसका निर्माण हुआ था आज उसकी हालत बहुत ही दयनीय है.बाँदा: स्कूल न होने से शिक्षा से वंचित बच्चे खेल रहे ताश
जिला वाराणसी हरहुआ ब्लाक में रामेश्वर महादेव इंटर कॉलेज में सीवर का पानी स्कूल के अंदर घुसा यह समस्या 2 दिनों से है मुस्कान बानो छात्रा का कहना है कि बच्चे काफी परेशान है लगभग 400 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और साइकिल और पैदल आने-जाने वाले भी हैं जिसमें कि रोज कोई न कोई गिरता है उसके ड्रेस भी खराब होते है इससे कई तरह की बीमारी भी फैलती हैं जिससे कि छात्र छात्राएं बीमार हो जाते हैं
जिनके कारण स्कूल आने जाने में असमर्थ होते हैं खुजली डेंगू मलेरिया टाइफाइड जैसी बीमारी होती है अध्यापक सत्येंद्र प्रताप सिंह लेक्चरर के पद पर नियुक्ति है उनका कहना है कि लगभग 6 बार डीएम और नगर निगम को एप्लीकेशन दिया जा चुका है और यह कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई स्कूल का निर्माण सन 1952 हुआ था आज उसकी हालत बहुत ही दयनीय है