सरकार एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान चला कर गंनदगी मुख्त देश कि बात कर रही है, तो वहीं दुसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रो में अभी भी गंदगी के अंबार से लोग परेशान हैऔर सफाई व्यवस्था ठप | ऐसा ही कुछ मामला ललितपुर जिले के ब्लॉक महरौनी के इन्दरा चौराहे पर लगे कचड़े के ढेढ़ कि गंदगी भी बयां कर रही है|
यहां के लोगों का कहना है की यहाँ सफाई कर्मी आता है पर सड़क के किनारे से साफ़ कर लेता है और साईड में कूड़े का ढेर लगा जाता हैं कचरा का ढेर कम से कम दो 2 दिन तक रखा रहता है पर वहां से उठाकर फेकवाया नहीं जाता है| हम लोगों को काफी दिक्कते आती है बहुत बदबू भी आती है और जो यात्री आते- जाते हैं उन्हें भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, कई बार तो सड़क पर कूडे़ के ढेर के कारण जाम लग जाता है और फिर कचड़ा में हो कर लोग निकलते हैं 15 दिन में 1 दिन सफाई होती है और कचरा इसी तरह का फैला रहता है| हम लोग अपनी दुकान पर बैठ नहीं पाते हैं गंदगी के कारण इतनी बदबू फैलती है|
हम लोग चाहते हैं कि अगर सफाई कर्मी सफाई करने आते हैं तो जो भी सफाई करते हैं उस कचड़ा को यहां से दूर फेकें जहां फेकने की जगह हो यहां सड़क पर ना रखें यहां हर जगह दो-दो तीन-तीन ढेर लगे हुए हैं| जबकि यहां से 1 दिन में कई हजार लोग निकलते हैं ये रोड ललितपुर, मडावरा, टीकमगढ़ और बानपुर सोजना सहित सभी सड़कों को जोडता है| इस लिए भी लगी रहती है सभी जगह के लोग निकलते है और बाजार के लिए भी यहीं से जाना होता है ये बहुत रोड चलता है| इंद्रा चौराहे की इतनी बुरी हालत है, तो मोहल्ले में कितनी गंदगी फैली हुई होगी हम सभी लोगों को डर बना रहता है छोटे-छोटे बच्चे है कही बीमार ना हो जाए गंदगी से बीमारिया फैलती है और मच्छर पनपते हैं घरो में उड़, उड़ कर कूड़ा भी आता है|
सफाई कर्मी रोज आये अपनी डियूटी को निभाए और सफाई अच्छी तरह से करे लापरवाही नहीं करे नहीं तो हम लोग इसकी आगे शिकायत करेंगे अगर यही हाल रहा तो इससे सफाई करने का क्या मतलब निकला हम लोग तो परेशान हैं ऐसी सफाई व्यवस्था से इसकी पहले भी शिकायत कि गई है,पर कोई ध्यान नहीं देता जबकि एसडीएम तहसीलदार विधायक, चेयरमैन सब लोग यहां से निकलते हैं पर न सफाई करवाने कि पहल करते हैं ना कार्यवाही करते हैं|