‘हरी हरी ओढ़नी कहां छूटल काउन बगिया ए गौरी’, अनुपमा यादव द्वारा गाये इस गाने ने सोशल मीडिया पर इस समय राज किया हुआ है। इस गाने पर लोग जमकर रील्स भी बना रहे हैं लेकिन कौन है ये अनुपमा यादव? क्या किसी को पता है?
तो आज के हमारे ‘भोजपुरी पंच तड़का शो’ में मैं आपको बताने जा रही हूँ अनुपमा यादव के बारे में, जिनके बारे में हर कोई गूगल पर कुछ न कुछ सर्च कर रहा है।
अनुपमा यादव एक भोजपुरी गायिका हैं। उन्होंने अपना यह गाना ‘हरी हरी ओढ़नी’ पवन सिंह के साथ गाया है। अनुपमा का जन्म यूपी में हुआ। अपने करियर के शुरूआती दिनों में वह उतनी मशहूर नहीं थी पर स्टार लाइट में आने के लिए एक गाना या ये कहें कि एक पल भी काफी होता है जिसके बाद हर कोई आपको जानने लगता है या ये कहें कि जानने की कोशिश करता है।
मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में अनुपमा यादव ने बताया था कि ‘दिल न लगाइले’ गाना उनका ऐसा पहला गाना था जिसने बहुत से लोगों का दिल जीता था जिसके बाद से वह जनता की नज़र में आ गयी थीं।
वह अभी तक पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, प्रमोद प्रेमी, कल्लू, समर सिंह, छोटू छलिया, गुंजन सिंह, शिवकुमार विक्कू, चंदन यादव, दीपक दिलदार और चंदन चंचल आदि लोगों के साथ डुएट गा चुकी हैं।
अनुपमा यादव के टॉप-5 भोजपुरी गानें
5. “गोदनवा में सजनवा के नाम लिख द” ( Godnwa Me Sajnwa Ke Name Likh Da), अनुपमा यादव द्वारा गाये इस गाने को रोशन सिंह ने म्युज़िक दिया है। इस गाने को अभी तक 2 lakh लोगों द्वारा सुना गया है।
4 ‘दर्दभरा ग़जल गीत’ ये गाना एक स्टेज शो में गाया था जिसे अनुपमा यादव और सिवेश मिश्रा ने मिलकर प्रस्तुत किया था। इस गाने को देखने के लिए लाखों की भीड़ इकट्ठी हो गयी थी। इस गाने के व्यूज़ इस समय 1.2 मिलियन है।
3. अनुपमा यादव और पवन सिंह की आवाज़ में ‘सनेहिया लगवल बहुत बात नहिखे’ गाना भी एक स्टेज शो सांग है। इस गाने को 3 million दर्शकों द्वारा सुना व देखा गया है।
2. ‘हरी हरी ओढ़नी’ – यह गाना अभी हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है। इस गाने को अनुपमा यादव के साथ पवन सिंह ने गाया है। इस गाने के 130 मिलियन हो चुके हैं।
1. “भोजपुरी पुदीना सॉन्ग”– कुछ दिन पहले ही अनुपमा यादव का पवन सिंह के साथ एक गाना रिलीज़ हुआ था, ‘ले लो पुदीना।’ (Pudina Ae Haseena) इस गाने को लोगों ने इतना प्यार दिया कि आज अनुपमा को सबसे ज़्यादा इसी गाना के कारण ढूंढ़ा जाता है। वह जहाँ भी स्टेज शो करती हैं वहां दर्शकों द्वारा पुदीना सांग की सबसे ज़्यादा डिमांड की जाती है। 366M
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’