खबर लहरिया खेती ललितपुर : फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने पर डीएम को सौंपा पत्र

ललितपुर : फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने पर डीएम को सौंपा पत्र

गांव सतगता ब्लॉक जखौरा जिला ललितपुर गांव के किसानों की शिकायत है कि उन्हें अपनी फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे लगभग 25 किसान है जो पानी की समस्या से परेशान हैं। किसानों का कहना है कि पानी ना मिलने की वजह से उनकी फसलें सूख रही हैं। किसानों द्वारा चार दिन से गांव में ही धरना दिया जा रहा था। समस्या के समाधान के लिए लोगों द्वारा जिले को ज्ञापन भी सौंपा गया है।

किसानों का कहना है कि जब फसलें सूख जाएंगी तो वह अपने बच्चों का भरन-पोषण कैसे करेंगे। उनका परिवार कैसे चलेगा। वह तो उनकी जमीन और खेती पर ही निर्भर हैं। वहीं डीएम द्वारा लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया गया है। जिला ललितपुर के डीएम ए दिनेश कुमार का कहना गया कि मामले की जांच के बाद समस्या का समाधान किया जाएगा और इसी साप्ताह में ही लोगों की फसलों में पानी भी दिया जाएगा।