स्वछता अभियान के तहत सभी घरों में शौचालय बनवाने का वादा किया गया था। ग्रामीण स्तर पर देखें तो कुछ ही लोगों को यह सुविधा नसीब हो पाई है। हमने अपनी रिपोर्टिंग के दौरान देखा कि जिला वाराणसी के चिरईगांव ब्लॉक बर्थरा कला में सरकारी शौचालय तो बना है लेकिन उसमें ताला लगा हुआ है। गाँव की आबादी लगभग चार हज़ार है जिसमें से 50 लोगो को शौचालय नहीं मिला है। लोगों का कहना है कि शौचालय न होने की वजह से उन्हें शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। कभी-कभी उन्हें इस वजह से गाली भी सुनने पड़ती है।
ये भी देखें – LIVE जिला कौशाम्बी : चौराहा बैरगीपुर में नहीं है सुलभ शौचालय
गाँव के प्रधान अमित का कहना है कि अभी 20 लोगों का शौचालय आया है। बाकी 100 लोगों के नाम दिए गए हैं। उस पर भी काम होगा।
ये भी देखें – वाराणसी: शौचालय बन कर तैयार पर फिर क्यों लटक रहा ताला?
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)