जिला चित्रकूट ब्लॉक कर्वी गांव अकबरपुर ढपाई बस्ती के लोगों द्वारा 29 जून 2021 को डीएम को ज्ञापन दिया गया है। गाँव की आबादी लगभग 500 लोगों की है। गाँव के लोगों की शिकायत है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके गांव में 80 लोगों के आवास आये हैं। वह अपने आवास बनवाना चाहते हैं। लेकिन दबंगो द्वारा उन्हें ऐसा करने नहीं दिया जा रहा। गाँव वालो का आरोप है कि दबंगो का कहना है कि लोग कच्चा घर बनाकर रह सकते हैं लेकिन पक्का घर नहीं बना सकते। इसी शिकायत को लेकर गाँव वालों द्वारा डीएम को ज्ञापन सौंपा गया है।
लोगों का कहना है कि उनके पास कोई रोज़गार नहीं है। वह ईंट भट्टे में काम करके थोड़ा बहुत पैसे कमाते हैं। उनका कहना है कि वह अपना बाप-दादा की ज़मीन छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। उनकी सरकार से यही मांग है कि उनके लिए आवास की व्यवस्था की जाए।
वहीं गाँव के प्रधान, गुड़िया सिंह का पति शम्भु सिंह चंदेल का कहना है कि उन्होंने लोगों के साथ मिलकर समस्या के निपटारे के लिए डीएम को ज्ञापन दिया है।
मामले को लेकर डीएम का कहना है कि लोगों को आवास देने का आश्वाशन दिया गया है। इसको जांच करा कर उनकी व्यवस्था किया जायेगाl
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।