खबर लहरिया कोरोना वायरस ललितपुर: इंदौर से पलायन कर पैदल ललितपुर पहुचे मजदूर

ललितपुर: इंदौर से पलायन कर पैदल ललितपुर पहुचे मजदूर

जिला ललितपुर के अमझरा घाटी पर जहां पर कम से कम 50 लोग रुके हुए हैं जो पलायन करके बाहर से पैदल चलकर आए हैं और पलायन करने इंदौर गए थे वहां से पैदल चलकर आए हैं करीब 600 किलोमीटर दूर अब इन्हें गांव जाना है यहां से कम से कम इन का गांव 60 किलोमीटर दूर है और इनका कहना है कि अगर हम लोग पैदल जाएंगे तो 3 दिन लगेंगे तब घर पहुंच पाएंगे ब्लॉक जखौरा गांव भडराऊ जाना है इनका कहना है कि जब हम लोग पैदल चलकर आए तो रास्ते में कई तरह की देखते आए हैं कहीं साधन मिला कहीं नहीं और कहीं खाना मिला कहीं नहीं मिला और कहीं अगर पानी नहीं मिला पीने के लिए तो जो अन्ना जानवर के लिए होती बनाई जाती हैं पानी रखने के लिए उसी में हम लोगों ने पानी पिया है और हमारे साथ में छोटे-छोटे बच्चे हैं तो बच्चों के पैरों में छाले भी पड़ गए हैं पैदल आए हैं बिना चप्पलों के 600 किलोमीटर दूर से आए हम लोग कम से कम 15 दिन लगे हैं आने में जब यहां ललितपुर आप आए हैं अभी भी सरकार से थोड़ी आशा करते हैं कि यहां से हम लोगों को घर तक साधन से पहुंचाया जाए तो बच्चे परेशान नहीं होंगे और हम लोग नहीं आज सुबह से हम लोग इस जंगल में रुके हैं अब थोड़ा आराम करेंगे और फिर पैदल चलेंगे अभी घर जाने में 3 दिन लगेंगे हम लोग बहुत परेशान हो रहे हैं पलायन करके आए तो ठेकेदार ने पैसा भी नहीं दिया हम लोगों ने पलायन गए थे तो 3 महीना काम किया है हमारे साथ में करीब 20 परिवार थे जो हम लोग एक ही गांव से हैं किसी का पैसा नहीं दिया है गांव में खेती-बाड़ी नहीं थी इसलिए पलायन के लिए मजबूरी में जाना पड़ा क्योंकि अगर बच्चों के पेट पालना है तो मजदूरी तो करना ही पड़ेगा कई सालों से जा रहे हैं पर इस तरह की समस्या कभी नहीं आई थी इस तरह की समस्या अभी आई है बहुत परेशानी उठा कर आए हैं हम लोग दिन और रात बराबर पैदल चले हैं तब आप आए हैं