खबर लहरिया कोरोना वायरस महोबा: राशन की दुकान पर भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए कोटेदार ने शुरू की नई पहल

महोबा: राशन की दुकान पर भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए कोटेदार ने शुरू की नई पहल

महोबा: राशन की दुकान पर भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए कोटेदार ने शुरू की नई पहल :जिला महोबा ब्लाक जैतपुर गांव मोहारी जहां की 2 महीना से संत नारायण कोटेदार अपने कोटा से लगभग आधा किलो या 1 किलोमीटर दूर बस्ती में अंगूठा लगाते हैं जनता का कहना है कि हम लोग पहले कोठे पर जाते थे तो बैठे रहते थे कुछ अंगूठा आ गए तो राशन मिल गया नहीं फिर दोबारा तिबारा जाना पड़ता था और अब घर मैं ही अंगूठा लगाने आते हैं तो हम लगा देते हैं अगर नहीं अंगूठा लगा तो कोठे तक नहीं जाते यह समय की बचत मजदूरों का कहना है कि काम छोड़कर और मजदूरी छोड़ के हम राशन लेने आते थे आस लगाए बैठे थे कि कब हमारा अंगूठा लगेगा मशीन में अगर फिंगर मिल गया तो मिल जाता था शासन नहीं फिर आना पड़ता था या फिर कभी नेटवर्क ही नहीं रहता था संतु कोटेदार का कहना है कि सोशल डिस्टेंस बनाने को लेकर हम सोचा था जो बहू बिटिया बाहर नहीं आ रही है  कोरोना महामारी के उसमें और भीड़ इकट्ठा ना हो ना ही किसी के काम का नुकसान हो इस वजह से हम अपनी राशन वितरण वाली मशीन में फिंगर लगवाने के लिए घर जाते हैं | इस तरह की नई नई पहल अगर सभी लोग अपने स्तर से करें तो कितना कुछ सही हो सकता है और कोरोना की जंग हम बहुत जल्दी ही जीत जायेंगे