खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर: ग्रामीण अभी भी खुले में शौच करने को क्यों मजबूर?

ललितपुर: ग्रामीण अभी भी खुले में शौच करने को क्यों मजबूर?

उत्तर प्रदेश जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गांव कुम्हैडी मोहल्ला बगिया यहां पर आज भी 20 परिवार ऐसे हैं जिनके पास शौचालय नहीं हैं और खुले में शौच जाने को मजबूर हैं

बाहर जाते समय कई तरह की दिक्कतें आती हैं ज्यादा समय लगता है आने जाने में और बार बार खड़ा होना पड़ता है अगर किसी के खेत में जाते हैं तो लोग गाली गलौज करते हैं जाने नहीं देती लड़ाई झगड़ा होता है

और अगर छोटे-छोटे बच्चे हैं तो वह भी बाहर जाते हैं किसी को रात में अमर जैन सी होती है तो भी बाहर जाना पड़ता है कई बार प्रधान से कहा कई बार सेक्रेटी से कहा पर किसी ने सुनवाई नहीं की एक दो बार तो फोटो खींचकर भी ले गए सबसे ज्यादा हम लोगों को बारिश में दिक्कत आती है

हम लोग बहुत ही परेशान हैं सरकार इतनी सुविधाएं दे रही है हर घर में एक शौचालय है जो अपात्र लोग हैं उनके लिए शौचालय बन गए हैं जो पात्र हैं उन्हें शौचालय नहीं मिल रहा है हम लोग यह चाहते हैं

कि अगर सरकार सुविधाएं दे रही है तो हम लोगों को भी मिलना चाहिए मजदूरी करते हैं हम अपने घर से बना नहीं सकते इतना पैसा नहीं है शौचालय बनाने के लिए बच्चों का गुजारा नहीं चलता शौचालय कहां से बनाएं प्रधान से कहा तो प्रधान कह रहे थे
सार्वजनिक शौचालयमें लगा ताला, शौच के लिए कहाँ जाय जनता?
हमें आप लोगों ने वोट नहीं दिए इसलिए शौचालय नहीं बनेगी सभी महिलाओ का आरोप है की अभी भी हम लोग खेतो में जाते है शौचालय के लिए जिनका खेत है वो लोग भगा देते है क्या करे हमारे पांच बच्चे है सभी परेशान है इतना दूर जाना पड़ता है कई बार दरखास दिया है

लेकिन अधिकारी नहीं सुनते है यही सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया है हम लोग ग्रामीण अभी भी खुले में शौच करने को मजबूर है