उत्तर प्रदेश के ललितपुर ज़िले के महरौनी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले साढूमल गाँव में लोग आवास न मिलने के कारण कई तरह की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन लोगों ने पिछले कई सालों से आवास की मांग करी है लेकिन विभाग और प्रधान की तरफ से इन्हें कोई सहायता नहीं मिली है। इन लोगों ने हमें बताया कि आवास की सूची में नाम तो गाँव के कई परिवारों का आया, यहाँ तक कि कुछ लोगों के आवास बनना भू शुरू हो गए लेकिन गाँव में कुछ लोग आवास को लेकर अभी भी परेशान हैं।
ये भी देखें- बाँदा: प्रधानमंत्री आवास न मिलने से बूढ़े पति-पत्नी टूटे घर में रहने को मजबूर
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में इन्हें कई तरह की परेशानियां होती हैं, इनकी झोपड़ियां गिर जाती हैं, छतों से पानी चूने लगता है लेकिन फिर भी इनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। ग्रामीण चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनके आवास बन जायें ताकि ये लोग भी सुखद जीवन बिता सकें।
महरौनी ब्लॉक के बीडीओ अजीत कुमार का कहना है कि जिन लोगों के आवास लिस्ट में नाम आने के बाद भी नहीं आये हैं, उन्हें कार्यालय आकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए और जांच के बाद जल्द से जल्द उन्हें आवास दिलवाया जाएगा।
ये भी देखें- वाराणसी: “और कब तक लगाएं आवास की आस?”
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)