खबर लहरिया जिला ललितपुर: ग्रामीणों ने की बाँध में गयी ज़मीनों के मुआवज़े की मांग

ललितपुर: ग्रामीणों ने की बाँध में गयी ज़मीनों के मुआवज़े की मांग

ज़िला ललितपुर के बलोकज बिरधा के अंतर्गत आने वाले गाँव टीकरागांव टीकरा के लोगों का आरोप है कि इन लोगों की कचरोदा बांध में डूब क्षेत्र में जमीन चली गई है जिसके कारण इन्हें रहने में काफ़ी दिक़्क़त हो रही है। इन लोगों के घर भी घाट के किनारे बने हुए हैं जिसमें बरसात के मौसम में पानी भर जाता है। इन लोगों ने प्रशासन से माँग की है कि इन्हें पुनः आवास दिलाए जाएँ और जो ज़मीनें इन लोगों से ली गई हैं, उसका मुआवज़ा भी दिलवाया जाए।

यह लोग पिछले कई सालों से बराबर शिकायत करते आ रहे हैं लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। हर बार बस आश्वासन दिला दिया जाता है कि इन्हें दूसरी जगह ज़मीन दे दी जाएगी परंतु ऐसा होता नहीं है।

इन लोगों ने हमें यह भी बताया कि आसपास पानी भरने के कारण कई बार घर में कीड़े-मकौड़े आ जाते हैं और घर के आसपास गंदगी रहती है। कई बार दूसरी जगह ज़मीन मिलने के बावजूद भी इनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। ये लोग बस यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द इन्हें दूसरी जगह ज़मीन मिल जाए और ज़मीन का मुआवज़ा मिल जाए।

आज इन लोगों ने ललितपुर के ज़िला अधिकारी के सामने अपनी शिकायत रखी और डी एम ने इन्हें आश्वासन दिलाया है कि इस मामले की जाँच कराई जाएगी और इन लोगों को मुआवज़ा भी दिलवाया जाएगा। इन लोगों का कहना है कि अगर अब भी इनकी सुनवाई नहीं हुई तो ये लोग पहले घंटा घर पर धरना देंगे और उसके बाद इंसाफ़ के लिए लखनऊ तक जाएँगे।

ये भी देखें :

16 साल पहले बने रसिन बाँध के मुआवज़े के इंतज़ार में आज तक भटक रहे गरीब किसान

 

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।