8 नवम्वर 2018, जिला ललितपुर, hindi news
ललितपुर ज़िले के गॉंव टीकरा के लोगों का आरोप है कि स्वच्छ भारत जैसी मोहिम के आने के बाद भी उन्हें शौचालय की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
ना ही उन्हें कोई अपने खेत इस्तेमाल करने देता है। इसकी वजह से उन लोगों को जंगलों में शौच करना पड़ता है। मजबूर लोगों को शौच के लिए जंगलों में जाना पड़ता है जिसकी वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।
लोगों की मांग है कि जो उन्हें इतने सालों से शौचालय नहीं प्रदान करे गएँ हैं वो जल्द से उन्हें उपलब्ध कराए जाएँ ताकि उन्ही किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।