जिला ललितपुर ब्लॉक महरौनी गाँव खटौरा के लोगों की शिकायत है कि गाँव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाउंड्री नहीं है। जिसकी वजह बच्चों की सुरक्षा सवाल बना रहता है। बाउंड्री न होने की वजह से अन्ना जानवर भी स्कूल में घुस जाते हैं। कई बार शराबी भी स्कूल में घुस जाते हैं और हर जगह गंदगी फैला कर चले जाते हैं। यहां तक की स्कूल की सारी खिड़कियां भी अन्ना जानवरों द्वारा तोड़ दी गयी है।
ये भी देखें :
यूपी गौशाला योजना के बाद भी अन्ना जानवर कर रहें किसानों की फसलें बर्बाद, कौन ज़िम्मेदार?
स्कूल का शौचालय भी भरा हुआ है। जिसकी वजह से बच्चे शौचालय का इस्तेमाल भी नहीं कर पाते। उन्हें शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। गंदगी की वजह बीमारियां भी फ़ैल रही हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। लोगों ने कई बार शिक्षा समिति से विद्यालय की समस्यायों के समाधान के लिए कहा लेकिन प्रशासन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
नामदेव गोस्वामी का कहना है कि वह लोग समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं फिर भी स्कूल की बाउंड्री का निर्माण नहीं हुआ है। गाँव का विद्यालय साल 2004 में बना था। बाउंड्री की समस्या चार सालों से बनी हुई है। उनकी बस यही मांग है कि स्कूल की बॉउण्ड्री बनवाई जाए ताकि बच्चे सुरक्षित अपने क्लास में बैठ पाएं।
ये भी देखें :
वाराणसी :अधूरी पड़ी गौशाला,अन्ना जानवरों से नष्ट हो रही फसलें
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)