खबर लहरिया आवास ललितपुर: नहीं मिला आवास, बरसात में पन्नी डालकर रह रहे ग्रामीण

ललितपुर: नहीं मिला आवास, बरसात में पन्नी डालकर रह रहे ग्रामीण

उत्तर प्रदेश के ललितपुर ज़िले के गाँव लरगन में लोग आवास न मिलने से परेशान हैं। इस गाँव में रह रहे ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई पंचवर्षीय चुनाव बीत गए लेकिन अभी तक उनके गाँव में विकास का नामोनिशान नहीं है। जब जब चुनाव होता है तब प्रधान से लेकर नेता वोट मांगने तो आते हैं लेकिन जब इन लोगों के विकास की बारी आती है तब इन ग्रामीणों की कोई नहीं सुनता।

इन लोगों का कहना है कि आसपास के गावों में गरीबों को आवास भी मिले और सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिला लेकिन उनके गाँव में ऐसा नहीं हुआ। फ़िलहाल ये लोग बरसात के मौसम में अपने और अपने परिवार को बचाने के लिए पन्नी डालकर रह रहे हैं लेकिन इन लोगों की मानें तो इस पन्नी से भी बिलकुल बचाव नहीं होता। जब-जब तेज़ बारिश होती है तब पन्नियां भी फट जाती हैं और पानी चूने भी लगता है।

इन लोगों ने प्रधान से लेकर विभाग तक में आवास पाने की गुहार लगाई लेकिन हर जगह से बस आश्वासन ही मिला और आजतक आवास नहीं मिला। ललितपुर ज़िले के ब्लॉक महरौनी के खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार पांडे ने ऑफ कैमरा हमें बताया कि उन्हें इस बारे में संज्ञान नहीं है कि लरगन गाँव में लोगों को आवास नहीं मिला है। उनका कहना है कि वो जल्द से जल्द इस मामले की जांच करवाएंगे और योग्य लोगों को आवास दिलवाने की पूरी कोशिश करेंगे।

यह भी देखिये : 

बाँदा: आवास दिलाने के नाम पर वसूली का आरोप

 

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।