गांव सैदपुर ब्लाक महरौनी जिला ललितपुर गांव सैदपुर केपीएससी स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को काफी दिक्कतें हो गए हैं उनका कहना है कि हम लोग हो तो पहली बात यह है कि यहां पर दवा इलाज नहीं मिलता है
अगर रात विराट हम लोगों के किसी की तबीयत खराब होती है तो ऐसी स्थिति में हम लोग इलाज कराने के लिए जाते हैं तो हम लोगों को बुरी तरह से भगा दिया जाता है और अगर आज भी मिलता है तो हम लोगों को अगर जो गोली दवाइयां देते हैं तो उसका ₹2 लेते हैं
और अगर इंजेक्शन देते हैं तो 50 सतीश किसी से विशेष तरह से पैसा लिया जाता है और बोतल लेते हैं तो हम लोगों से डेड सो रुपए ले गया जाते हैं इसलिए हम लोग सरकारी अस्पताल में दवा कराने के लिए क्यों जाएं क्योंकि इससे अच्छा तो प्राइवेट अस्पताल सही रहती है
प्राइवेट अस्पताल में जल्दी से हम लोगों को आराम लग जाता है और सही समय से इलाज भी हो जाता है में तो कई घंटे वेट भी करने पड़ता है और सही सलामत दवाइयां नहीं होते हैं और बराबर पैसा लगता है सरकार कहती है कि सरकारी अस्पतालों में ऐसा नहीं लगता है
पर यहां पर ऐसा नहीं है हमारे प्रिय से स्वास्थ्य केंद्र में तो हम लोगों से पैसा बराबर लिया जा रहा है तब इलाज किया जाता है इसको लेकर के हम लोग बहुत परेशान हैं यहां पर करीब 5 गांव लगे हुए हैं और यहां पर काफी मरीज इलाज कराने के लिए भी आते हैं
और इन लोगों से पैसा लिया जाता है चलो आप परेशान हो रहे हैं इसको लेकर के लोग शिकायत भी कर चुके हैं पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिसमें मैंने चिकित्सा अधिकारी से बात की है
उनका कहना है कि मैं इसकी जांच करने खुद ही जाऊंगा अगर ऐसा पाया जाएगा तो उसे सस्पेंड किया जाएगा और उसकी वेतन रोक दी जाएगी तो देखते हैं आगे लोगों को किस तरह की राहत मिलती है और क्या समाधान होता है