खबर लहरिया जिला ललितपुर: अमरपाल सिंह के लिए पेंटिंग करना किसी रोज़गार से कम नहीं

ललितपुर: अमरपाल सिंह के लिए पेंटिंग करना किसी रोज़गार से कम नहीं

जिला ललितपुर गाँव छिल्ला के रहने वाले अमरपाल सिंह जब वह पांचवी कक्षा में पढ़ते थे तब से पेंटर का काम कर रहे हैं। बचपन से ही उन्हें छोटे-छोटे डिजाइन बनाना और अलग-अलग तरह से शब्दों को लिखने का शौक था। उनके अध्यापक भी उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कहते थे। विद्यालय में कुछ भी होता तो उनसे ही लिखवाया जाता। तब से उन्हें लगा कि वह पेंटर बन जाएंगे। उस दिन के बाद उन्होंने हार नहीं मानी और वह आगे बढ़ते गए।

आज उन्हें कई जगह जैसे- शादी-विवाह और मंदिर में पेंटिंग के लिए बुलाया जाता है। उन्हें विद्यालयों को पेंट करने में काफी रुचि है। वह बताते हैं कि शादी-विवाह में पेंटिंग करने पर उन्हें 500 रुपये तक मिल जाते हैं। इससे उनका खर्च चल जाता है और वह बेरोज़गार भी नहीं बैठते। शुरुआत में उन्हें परिवार का साथ नहीं मिला। अब उनकी फैक्टरी भी चल रही है। वह अपने कार्य मे आगे और भी तरक़्क़ी करना चाहते हैं।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।