इस समय बारिश शूरू हो चुकी है और किसानों के लिए फसल लगाने का अच्छा समय है। इस समय मूंग, उड़द, तिल, धान की फसल बोने के लिए किसान तैयार हैं।
ललितपुर जिले के महरौनी ब्लाक में 29 तारीख को फ्री में उड़द का बीज बांटा गया। महरौनी कस्बा वार्ड नम्बर 6 की महिलाओं का आरोप है की बिना सूचना के कृषि विभाग की तरफ से फ्री बीज बड़े जाति के लोगों को दे दिया गया।
ये भी देखें – दुनिया के सबसे महंगे ‘मियाज़ाकि आम’ की खेती कर रहा एमपी का एक जोड़ा
30 जून को ब्लाक में लगभग 70 महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम छोटे किसान हैं। यहां हर साल उड़द बीज का बीज वितरण किया जाता है। हम हर साल आकर वापस चलें जाते हैं। हमें बीज नहीं दिया जाता। इस बार भी हमें जब पता चला की बीज बांटा जा रहा है तो हम भी बीज लेने आए लेकिन यहां से हमें भगा दिया गया, बोले अब बंट चुका कल आना। जब हम आज आएं हैं तो यहां ताला पड़ा है।
ये भी देखें – सीतामढ़ी : लीज़ पर लेकर करते हैं खेती, नहीं होता मुनाफ़ा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’