ललितपुर जिले में 2 मई को महरौनी थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी द्वारा उनके ही घर में खाना बनाने वाली पूजा नाम की एक महिला को चोरी के इल्जाम में बंधक बनाकर मारपीट का सामने आया था। महिला का आरोप है कि आरोपी पुलिसकर्मी अंशु पटेल अपने सहयोगी महिला दरोगा पारुल चंदेल संग मिलकर चोरी के शक में निर्वस्त्र कर बेल्ट से मार पीट की। इतना ही नहीं जुर्म कबूल करवाने के लिए करंट के साथ पानी की बौछार की गई. महिला की स्थिति आज भी काफी ख़राब चल रही है। देश भर में महिलाओं के साथ हो रहे महिला अपराधों को लेकर पुलिस का रवैया पहले भी ठीक नहीं रहा है। इस मामले से लोगों में न्याय के प्रति विश्वास उठता नजर आ रहा है।
ये भी देखें – अयोध्या : गर्भवती महिला की चाकू मारकर की हत्या, हमलावर गिरफ़्त से बाहर
मुंशी अंशू पटेल के मकान में पूजा 14 अप्रैल से खाना बनाने और कमरे में झाड़ू-पोछा लगाने का काम करती थी। पूजा पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन सोने की चूड़ी चुराई है।
ये भी देखें – बांदा : छेड़खानी के एक और मामले में कार्यवाही में हो रही देरी। जासूस या जर्नलिस्ट
थाना महरौनी अंतर्गत एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह महरौनी थाने में मुंशी के पद पर तैनात पुलिसकर्मी अंशु पटेल के डाकघर निकट स्थित मकान पर 14 अप्रैल से खाना बनाने और झाड़ू पोछा का काम करती थी। 2 मई को सुबह खाना बनाने के बाद वह घर लौट आई। शाम को खाना बनाने पहुंची तो अंशु पटेल की पत्नी ने अंदर बिठाकर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद मोबाइल से कॉल कर पति अंशु को बुला लिया। अंशु अपने साथ महिला दरोगा पारुल चंदेल को लेकर आया और उससे चोरी के संबंध में पूछताछ करने लगा। अंशु और महिला दरोगा ने रात 8:00 बजे से बिजली बंद कर पानी की बौछार लगाकर निर्वस्त्र कर बेल्टों से उसकी पिटाई की। सीओ के अनुसार 323 (मारपीट) 342 किसी व्यक्ति को ग़लत तरीके से प्रतिबंधित करना की धारा लगी है।