अगर किसी के पास कोई कला है तो वो दुनिया में कुछ न कुछ करके अपनी पहचान बना ही लेता है। ऐसे ही अपनी पहचान जिला ललिपुर के ग्राम पंचायत सैदपुर के रहने वाले सचिन शर्मा ने भी बनाई हैं।
उनको हमेशा से ही कुछ ऐसा करना था जिससे उनको दुनिया वाले उनको जान सकें। इन्होंने अपनी पहचान इंस्टाग्राम पर बनाई हैं। अपने इस टैलेंट से इन्होंने इंस्टाग्राम पर लगभग 1 लाख तक फॉलोवर्स बना लिया है।
ये भी देखें – लखीमपुर खीरी : ‘धरती का फूल’ के नाम से जानी जाती है ये अनोखी सब्ज़ी
वैसे तो सचिन शर्मीले मिजाज़ के हैं लेकिन उनकी एक्टिंग के टैलेंट से उन्हें इंस्टाग्राम पर इतने सारे फॉलोवर्स मिल पाए हैं। सचिन ने हाल ही मे 12 वी पास की है और वह अपने शहर मे खूब प्रचिलित भी है। इतनी काम उम्र मे उन्होंने जगह-जगह अपना नाम बना लिया है । उन्हे बचपन से से ऐक्टिंग का काफी शौक था ।
इनका ये सिलसिला लॉकडाउन मे शुरू हुआ जब वह अपने मामा के पास रह रहे थे । उनके पास अपना फोन तो नहीं था लेकिन उन्होंने अपने मामा के फोन से विडिओ बनाना शुरू किया और कुछ ही समय मे इनकी विडिओ पर अच्छे खासे व्यूज़ आने लगे।
ये भी देखें – हमीरपुर : रिक्शा चलाती वायरल महिला की क्या है कहानी?
अभी हाल ही में उनके काम के लिए उन्हें दिल्ली भी बुलाया गया था। इनसब में इन्होने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी वह बहुत ध्यान से सारे काम करते रहे साथ में पढ़ाई पर भी इन्होने खूब ध्यान दिया।
इनके इस तरह से बढ़ते कदम से इनके घर वाले भी सचिन काफी खुश हैं। उनका कहना है कि वह जो भी काम करे बस उसमे अपना नाम रौशन करे। उन्होंने अपने दर्शको को यही सन्देश दिया है कि जो भी काम करो उसे मन से करो, ख्याति अपने आप मिलती चली जाएगी।
ये भी देखें – माहवारी को लेकर अंधविश्वास से वास्तविकता तक छोटी का सफ़र
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’