जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गाँव खुडन यहां के भूखे आदिवासी लोगों को खाने पीने की नहीं थी कोई व्यवस्था बहुत ही परेशान हो रहे थे लॉक डाउन होने के कारण जब से खबर लहरिया की तरफ से खबर चली है तो हम लोगों को राशन बढ़ गया है फ्री हमारे यहां के आदिवासियों के 100 परिवार हैं सभी को राशन मिला है 20 किलो गेहूं 15 किलो चावल हाल परिवार के लोगों को दिया गया है जिससे अब हम लोग परेशान नहीं हैं पहले हमारा एक हफ्ता चूल्हा नहीं जला है जिससे हमारे बच्चे भूखे रहे और हम लोग भी खबर का असर है वरना हम लोगों की कौन सुनने वाला था अब हम लोगों को ही दिखते नहीं है लॉक डाउन के कारण हम लोग मजदूरी के लिए भी नहीं निकल पा रहे हैं खबर का असर 2 दिन बाद हुआ है एक दिन खबर निकली दूसरे दिन राशन बट गया था हम लोग तो परेशान नहीं हो रहे थे अगर हम नहीं आते तो पता नहीं हम लोगों को यह राशन मिलता कि नहीं आपकी खबर का ही असर है हम लोग बहुत खुश हैं हमारे बच्चों को खाना मिला है आपके द्वारा अगर मीडिया वाले इसी तरह से गरीब लोगों की मदद करने लगे तो हम लोग परेशान नहीं होंगे क्योंकि मजदूरी वाले लोग हैं मजदूरी के अलावा और कोई काम नहीं है अब इतना राशन मिल गया तो हम लोग हमसे काम बैठकर खा तो सकते हैं अपने घर में अब हम लोग परेशान ना हो रहे हैं बहुत ही खुश हैं 2 दिन बाद असर हुआ खबर का हम लोग चाहते हैं कि आगे भी सरकार मदद करती रहें जिससे हम लोग परेशान ना हो भाईया राजा पद कोटेदार ने घर-घर फ्री राशन बनवाया है पूरे सौ परिवार है भूखे आदिवासी लोगों के हर परिवार को 20 किलो गेहूं 15 किलो चावल दिए हैं बिना पैसों के फ्री