ललितपुर: आइये देखें कैसे घर पर ही बना सकते हैं पाँव पोछे
गांव सैदपुर ब्लाक महरौनी जिला ललितपुर में क्रांति नाम के एक महिला रहती हैं। ये महिला बहुत अपने घर को सजाने के लिए बहुत ही सुन्दर, पाँवपोछे, गेटझालर, थालपोश जैसी चीज़ें बनती हैं। इनका कहना है कि इन्होंने यह सब बनाना अपनी नन्द से सीखा है और ज़्यादातर ठण्ड के मौसम में ही वो ये सब चीज़ें बनाती हैं क्यूंकि ठण्ड में उन्हें घर के कामों के बाद अपना यह शौक पूरा करने का समय मिल जाता है।
क्रांति ने हमें बताया कि एक पोछा करीब चार-पांच दिनों के अंदर बन जाता है। क्रांति का कहना है की जो पुरानी साड़ियां होती हैं उनको ही जोड़-जोड़ कर वो ये साड़ी चीज़ें बनाती हैं, और घर की सजावट या मंदिर की सजावट में इन चीज़ों का इस्तेमाल करती हैं। इससे इनका घर सुन्दर लगता है और उसकी शोभा भी बढ़ती है।