जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गांव क्योलारी वार्ड नंबर 1 यहां पर बहुत ही गंदगी फैली हुई है यहां के लोगों का कहना है कि यहां की सफाई व्यवस्था बिलकुल बेकार है हम लोग इस तरह की गन्दगी से बहुत परेशां हैं
आज तक हमने सफाई करने को नहीं देखा है कि हमारे मोहल्ले में सफाई हो रही है इसी तरह की बेकार सफाई व्यवस्था गंदगी फैलने के कारण हम लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है जैसे बीमार भी हो रहे लोग बच्चे गिर रहे स्कूल जाते समय और हम लोग पानी भरने के लिए आते हैं तो काफी गंदगी का सामना करना पड़ता है
हम लोग इस गंदगी की वजह से बहुत ही परेशान हैं हम लोग अपने अपने द्वारे की खुद सफाई करते हैं सवेरे से उठते हैं तो दो-तीन दिन में कभी 4 दिन में इस तरह से सफाई करते हैं मजबूरी में करते हैं अगर जैसे सफाई करनी है तो कभी-कभी कर जाया करें तो नहीं आते हैं हम लोग बहुत परेशान है कई बार प्रधान से कहा कि यहां की सफाई कर्मी को बोल दीजिए तो ना तो प्रधान जी कुछ कहते हैंचित्रकूट: नियमित साफ-सफाई नहीं होने से गंदगी का लगा अंबार
एक महिना 15 में आते हैं तो अकेले स्कूल की सफाई कर जाते हैं हमारे गांव के कुछ लोग तो ऐसे हैं जो सफाई कर्मी को जानते तक नहीं की सफाई कर्मी कहां का है और कौन है क्योंकि हमने देखा ही नहीं है तो जैसे लोग कहते हैं कि अकेले स्कूल में आते हैं और झाड़ू लगा कर चले जाते हैं लाखन सिंह पद प्रधान गांव क्योलारी हमारी प्रधान से बात हुई है तो प्रधान का कहना है कि हम से पूछ कर सफाई कर्मी कहीं बाहर गया है इसलिए सफाई करने नहीं आ पा रहा है दो-चार दिन नहीं आएगा तो हम उसकी वेतन रुकवा देंगे और कार्रवाई भी करवाएंगे ऐसा नहीं है शिकायत करके कार्रवाई करवाएंगे