सब्ज़ी मंडी जहाँ हर रोज हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लगती है वहाँ सफाई नही होती हैl लोगों के अनुसार पूरे मोहल्ले के लोग इसी सब्ज़ी मंडी में अपने घर का कूड़ा फेंकते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी शिकायतों के बाद भी धयान नहीं देते।
जिला ललितपुर,ब्लॉक मडावरा, मोहल्ला सब्जी मंडी। यहां के लोगों का आरोप है कि यहाँ बनी सब्जी मंडी में बहुत गंदगी हैl जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी को सूचित करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई l
हल्की बारिश में भी भर जाता है बाज़ार
सब्ज़ी मंडी निवासी रामकिशोर दुकानदार का कहना है कि वह लोग बहुत ही परेशान हैं कयोंकि जब यहां बरसात होता है तो बाजार भर जाता हैl और लोगों को सब्जी बेचने के लिए बैठने की जगह तक नहीं रह जाती हैl और दो दिन में यहाँ पड़े हुए कूड़े से इतनी बद्बु आती है कि बैठा नहीं जाता l कई बार प्रयास किया कि यहां की सफाई हो जाए पर कोई सुनवाई नहीं होती हैl
सब्ज़ी मंडी में नही है शौचालय
अनुराधा दुकानदार का कहना है कि सब्ज़ी मंडी में शौचालय नहीं है तो लोग कहीं भी बाथरूम कर लेते हैंl जिससे और भी बदबू आती है l पुरुष तो कहीं भी कर लेते हैं लेकिन महिलाएं भटकती रहती हैं l इतनी गंदगी में मंडी लगाना बहुत मुश्किल है लेकिन मजबूरी में लगाना पड़ता है l
खंड विकास अधिकारी ने भी नहीँ लिया संज्ञान
कपिल दुकानदार का कहना है कि “जितने भी सब्ज़ी लगाने वाले लोग हैं सब लोग एक दिन खंड विकास अधिकारी के पास गए थेl उनको हमने बताया था कि यहां बहुत गंदगी हैl हम लोग हर रोज बैठते हैं लेकिन गंदगी के मारे बैठ तक नहीं पाते हैंl पर हम लोग की कोई सुनवाई नहीं की गई ना ही कभी यहाँ की जांच की जाये l”
मंडी साफ करने नहीँ आता सफाईकर्मी
जसोदा पटेल जो स्थानीय निवासी हैं और ग्राहक भी उनका कहना है कि वह रोज अपने घर के सामने झाड़ू लगाती हैं लेकिन यहाँ के लोग पूरे मोहल्ले का कचरा मंडी स्थल पर डाल जाते हैंl और जिसे मना करो तो गाली गलौज करते हैंl पूरे रास्ता में कचरा फैलाते हैंl हम लोग सफाई करते-करते परेशान हैं न तो यहाँ कोई सफाईकर्मी आता है और ना ही यहाँ कोई कार्रवाई करता हैl कोई सुनवाई नहीं होती l
दीपेंद्र पांडेय खंड विकास अधिकारी मडावरा से बात करने पर इन्होंने बताया कि वह जबसे मडावरा में आए तब से उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई हैl अब जानकारी मिल रही है तो इसकी जांच कराई जायेगी l
बजट आने पर शुरू होगा काम- प्रधान गौरी शंकर
गौरी शंकर सोनी प्रधान मड़ावरा का कहना है कि अभी उनका कार्यकाल चालू नहीं किया गया है l गंदगी को लेकर बहुत शिकायत मिल रही है कि जगह_जगह कचरे के ढेर हैं l ज्यादातर सब्जी मंडी में गंदगी रहती हैl कई बार लोगों ने शिकायत किया है lअब हम जीत भी गयेl जैसे ही हमें काम मिलता है सबसे पहले मड़ावरा की सफाई करवाएंगेl हर गली हर मोहल्ले की सफाई होगी और जो स्वच्छ भारत मिशन अभियान चल रहा है इसके तहत हम पूरी कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द हर मोहल्ले और जगह की सफाई हो जाएl
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।