खबर लहरिया जिला ललितपुर: आंगनबाड़ी के बच्चों को नहीं मिली खाने की सामग्री

ललितपुर: आंगनबाड़ी के बच्चों को नहीं मिली खाने की सामग्री

जिला ललितपुर ब्लॉक बिरधा गाँव भडरऊ के लोगों की शिकायत है कि आंगनबाड़ी में जो भी सामान आता है, वह उनके बच्चों को नहीं दिया जाता। गाँव के सहरिया बस्ती में रहने वाले परिवार का कहना है कि जब वह आंगनबाड़ी सामाग्री लेने जाते हैं तो उन्हें भगा दिया जाता है। उनसे कहा जाता है कि सब खत्म हो गया है।

बच्चों के लिए दाल, चावल, तेल आदि चीज़ें आती हैं। लेकिन लोगों का आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सारा सामान उनके मोहल्ले में बाँट दिया जाता है। लोगों का कहना है कि उनके मोहल्ले में कम से कम 40 ऐसे बच्चे हैं जो आंगनबाड़ी जाने लायक है। कभी उन्हें थोड़ी बहुत सामाग्री दे दी जाती है तो कभी बिलकुल भी नहीं दिया जाता।

लोगों ने कई बार इस बात को लेकर शिकायत भी की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। गर्भवती महिलाओं को कुछ दिया जाता है, न बच्चों को और न ही धात्री महिलाओं को।

रेखा तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,गाँव भडरऊ इनका कहना है की जो भी सामान आंगनबाड़ी में आता है हम समय से बच्चों को बाट देते है लास्ट 15 तारीख तक बाटा गया है l

धीरज कुमार, बाल विकास परियोजना के मुख्य सचिव ललितपुर से हमारी फोन पर बातचीत हुई। इनका कहना था कि अभी बच्चे के लिए दलिया आ रहा है और दाल रिफाइन्ड तेल आ रहा है। ये तीन चीजे आंगनबाड़ी में उपलब्ध हो रही है। अगर ऐसी कोई शिकायत आती है कि किसी को वितरण नहीं किया जा रहा है तो उस पर वह कार्यवाही करते है जैसे उनके वेतन को रोक देते है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।