जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गांव खिरिया लटकंजू यहां पर 150 अन्ना जानवर है जिसके कारण लोग बहुत ही परेशान हो रहे हैं लोगों की फसल नष्ट हो गई है रात और दिन खेत पर ही बिता रहे हैं तब भी लोगों का कहना है कि हम लोग 24 घंटा नहीं जाग सकते अगर हम लोग थोड़े बहुत सो जाते हैं तो उतने में ही अन्ना जानवर पूरी फसल नष्ट कर रहे हैं हम लोग सुबह 9:00 बजे से शाम को सिर्फ खाना खाने के लिए आते हैं और फिर रात में 12 चक्कर लगाते हैं 150 अन्ना जानवर की हम लोग बहुत ही परेशान हैं हमारे पूरे गांव के लोग परेशान हैं सभी की फसलें नष्ट हो रही हैं हम लोगों को एक 2 साल से ज्यादा समस्या आ रही है अन्ना जानवर को लेकर के कई बार प्रधान से कहा कई बार ज्ञापन दिया पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई हम लोग यह चाहते हैं कि गौशाला नहीं भिजवाए जा रहे हैं तो इनकी यही व्यवस्था की जाए खाने–ललितपुर: किसानों को नहीं मिला ओला वृष्टि का पैसा वही दूसरी ओर अन्ना जानवरों ने किया परेशानपीने की और कहीं इकट्ठे बांध दिया जाए लेकिन कोई नहीं सुनता हम लोग गौशाला छोड़ने के लिए जाते हैं तो पुलिस और विभाग के और दूसरे गांव वाले निकलने नहीं देते हैं प्रधान ने कुछ अन्ना जानवर सचिवालय में रखवा दिए थे लेकिन वहां खाने–पीने की कोई व्यवस्था नहीं है और रात में सचिवालय के अंदर कर देते हैं और दिन में छोड़ देते हैं बाहर इसलिए पूरे में घूम रहे हैं कई तो हाईवे पर खड़े रहते हैं तो कई एक्सीडेंट हो रहे हैं अन्ना जानवर के कारण हम लोग बहुत ही परेशान हैं हम लोग यह चाहते हैं कि इनकी कहीं ना कहीं व्यवस्था की जाए क्योंकि हम लोग इसी फसल से लगे रहते हैं हमारी यह फसल नष्ट हो जाएगी तो हम साल भर भूखे ही बैठे रहेंगे मजदूरी में क्या होता है उर्दू वाली फसल भी नष्ट हो गई थी यह फसल नष्ट हो जाएगी तो हम लोग क्या करेंगे थोड़ी थोड़ी किसानी वाले लोग हैं हम लोग तो यह चाहते हैं कि अन्ना जानवर कि कहीं ना कहीं व्यवस्था की जाए जिससे हम लोगों को परेशानी ना आए