खबर लहरिया खेती बाँदा : मांगे पूरी ना होने पर किया चक्का जाम फिर मिला आश्वासन

बाँदा : मांगे पूरी ना होने पर किया चक्का जाम फिर मिला आश्वासन

बाँदा जिले के जसपुरा ब्लॉक में रहने वाले कई किसानों ने खाद न मिलने की वजह से आज चक्का जाम किया है। किसानों का कहना है कि उन्होंने पिछले हफ़्ते तहसील में ज्ञापन भी दिया था जिसमें अधिकारीयों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उन्हें भरपूर खाद मिलेगी। इसके बावजूद भी समस्या को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिस वजह से मज़बूरी में किसानों ने चक्का जाम किया।

ये भी देखें – टीकमगढ़: सरकारी खाद सेंटर पर खाद लेने के लिए रोज़ाना लग रहीं किसानों की लाइन

पैलानी के एसओ और जसपुरा के एसओ ने किसानों को आश्वासन देते हुए चक्का जाम खुलवाया। इसके बाद पैलानी की एसडीएम सुरभी शर्मा को सौंपा गया और उनसे 3 दिनों की मोहल्लत मांगी गयी। उन्होंने कहा कि वह किसाओं की समस्यों को जल्द ही दूर करेंगी। उनके रहते हुए किसानों को कोई दिक्कत नहीं होगी। वहीं किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तीन दिनों में समस्या हल नहीं होती तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे।

किसानों की मांगे

– किसानों को 12 घंटे मिलनी चाहिए।
– किसानों को सोसाइटी केंद्र में खाद मिले क्यूंकि उन्हें यहां खाद नहीं मिल रही है।
– जो स्ट्रीमर बंद है उसे चालू किया जाए।

ये भी देखें – बाँदा : बिजली और खाद की मांग, किसानों ने दिया ज्ञापन