जिला ललितपुर मोहल्ला गोविंद नगर कॉलोनी के लोगों का कहना है कि सरकार ने मज़दूरों और गरीब लोगों को रहने के लिए कॉलोनी दी है। इसी वजह से वह लोग यहां रह रहे हैं। लेकिन वह अपने बच्चों के लिए दो वक़्त रोटी भी नहीं जुटा पा रहे हैं। सारे दिन मज़दूरी करते हैं तो 200 रूपये मिलते हैं। उसी में वह किसी तरह से अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहे हैं।
ये भी देखें – बाँदा: बिना मीटर रीडिंग लिए ही विभाग ने भेजे बिजली बिल, लापरवाही आई सामने
कुछ परिवार ऐसे हैं जिन लोगों का बिल एक लाख रूपये तक आता है तो किसी का डेढ़ लाख। अब वह लोग इतना पैसा कहां से भरेंगे। सरकार कहती है कि कनेक्शन कराइए और बीपीएल वाले लोगों को फ्री लाइट मिलेगी लेकिन वह लोग फ्री लाइट भी नहीं जला पा रहे हैं। लोगों का कहना है, “हम लोगों को 300 या 500 तक महीने का चार्ज दिया जाए तो हम लोग भरने के लिए तैयार हैं। मजदूर लोग हैं और हम लोगों को हज़ार-बारह या 15 सौ का बिल दे दिया जाता है तो बताइए इतना बिल कहां से भर पाएंगे इसलिए हम बहुत परेशान हैं।”
लोगों ने समस्या को लेकर जिला अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है। उन लोगों को आश्वासन मिला है कि लोगों के बिल पर सोच विचार किया जाएगा। इस समय उनका जो भी बिल है उसमें से कुछ माफ़ किया जाएगा।
ये भी देखें – बाँदा: बिजली कटौती से परेशान किसानों ने पावर हाउस में दिया धरना