देशभर में गैर-पंजीकृत श्रमिकों या मजदूरों के लिए सरकार ई-श्रम कार्ड बनवाती है। ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा मिलता है। श्रम कार्ड से उम्मीदवार को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं जैसे छात्रवृति, प्रसूति के दौरान होने वाला खर्चा, शुभ शक्ति योजना, आवास योजना, गंभीर बीमारियों का इलाज आदि योजनाओं का लाभ मिल सकता है।
हमने चित्रकूट के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कुछ लोगों से बात करी और इस ई-श्रम कार्ड के बारे में जानना चाहा। जहाँ कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने ये कार्ड बनवाए तो जिसमें उनके 60-70 रूपए भी लग गए, लेकिन उन्हें अबतक इस कार्ड से कोई लाभ नहीं हुआ है।
ये भी देखें – कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन ने छीनी श्रमिकों की रोजी रोटी, मसीहा बन मदद कर रहे लोग
वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने बताया कि जान सेवा केंद्र में इस कार्ड को बनवाने के लिए काफी पैसे लिए जाते हैं, और इसी कारण इन लोगों ने कार्ड बनवाया नहीं है।
लोगों का कहना है कि सरकार के अनुसार ई-श्रम कार्ड के बन जाने से गरीब, एवं मज़दूर परिवारों को कई तरह का लाभ मिल सकता है, लेकिन ऐसा होता नहीं है। हर योजना की तरह इस योजना से भी काफी लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
श्रम विभाग के अधिकारी के अनुसार लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जगह-जगह इस कार्ड के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिसको भी यह कार्ड बनवाना है, उसे विभाग आकर अप्लाई करना होगा, और मुफ्त में उनके श्रम कार्ड बन जाएंगे।
ये भी देखें – चित्रकूट: राशनकार्ड से कट गया नाम, छिन गया निवाला
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)