चित्रकूट: बिना जांच के प्रवासी को भेजा गया घर, अब निकला कोरोना पॉजिटिव :जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव कोनिया मजरा जमिरा परदेश आये हुये लोगो के जांच हुई जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला प्रसाशन जांच के लिए शिवराम पुर ले गये थे वहा जांच हो गई इसके गाहुर प्रधान साकेत बिहारी अपने गांव के लोगो को कुछ समान शिवरामपु पहुचाने ले गये थे वापस आ रहे थे तभी 20 मई को पुलिस प्रसाशन बोले की प्रधान आप के गांव के पास के है ये परदेश से आये थे इनकी जांच हो गई इनके कुछ नही आप लेते जाइये इनको भी अपनी गाडी से छोड देना तभी गाहुर प्रधान अपने गाडी से ले आये मेन रोड मे उतार दिये दूसरे दिन 22 मई को बरगढ थाना से फोन गया प्रधान जी जिसको आ शिवरामपुर से बैठा लाये थे गाडी से वे पाजिटिव मरीज मिला है आप को भी कोरोनटाइम मे जाना है तभी पूरा जमिरा गांव सील कर दिये अभी बाडर सील है वहा के लोग कही काम करने नही जा पा रहे आटा तक नही पिसा पा रहे हे न सब्जी खरिद पा रहे है दूसरे गांव नही जा पा रहे यहा के लोगो का कहना है की प्रसाशन को पूरा 21 दिन बाद छोडना चाहिए एक मरीज मिला पूरा गांव समास्या झेल रहे है जो परदेश से आये लोग पहिले सरकारी नियम का पालन करवाना चाहिए इसके बाद पूरा तरह से चेकप करके भेजना चाहिए इनकी जांच हो गई थी प्रयागराज से जांच आ जाना चाहिए तभी भेजना चाहिए इस तरह से हर तरह से समास्या झेलना पडता है सिर्फ प्रसाशन के लापरवाही से इस गांव मे समास्या हुई है