खबर लहरिया Blog Kuno National Park: पहले 10 चीतों की मौत, अब तीन शावकों का हुआ जन्म

Kuno National Park: पहले 10 चीतों की मौत, अब तीन शावकों का हुआ जन्म

3 जनवरी को मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया था। देखा जाए तो कूनो नेशनल पार्क में 6 नए शावकों का आगमन हो चुका है।

Kuno National Park, 10 cheetahs died and three cubs born in recent days

                                               कुनो नेशनल पार्क में आज 3 शावकों का जन्म हुआ है

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में नामीबियाई मादा चीता `ज्वाला` ने तीन शावकों को आज 23 जनवरी मंगलवार को जन्म दिया है। इससे पहले मध्य प्रदेश के कुनो पार्क में अब तक 10 चीतों की मौत की खबर आयी थी।

बता दें कि कुल 20 चीतों को 17 सितंबर, 2022 में शुरू किए गए “मेगा इंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट” के तहत भारत के कुनो (मध्य प्रदेश) नेशनल पार्क लाया गया था। भारत में चीतों को बसाने के लिए लाया गया था। इनमें आठ नामीबिया और 12 दक्षिण अफ्रीका के चीते शामिल थे।

ये भी पढ़ें – Cheetah in India : चीतों के आने से क्या देशवासी हैं खुश?

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले 3 जनवरी को मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया था। देखा जाए तो कूनो नेशनल पार्क में 6 नए शावकों का आगमन हो चुका है।

मंत्री भूपेंद्र यादव ने X पर लिखा, “कूनो के नए शावक! ज्वाला नाम की नामीबियाई चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया है। यह नामीबियाई चीता आशा की ओर से शावकों को जन्म देने के कुछ ही सप्ताह बाद हुआ है। देश भर के सभी वन्यजीव अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं (wildlife frontline warriors) और वन्यजीव प्रेमियों को बधाई। भारत में इसी तरह से वन्य जीवन फले-फूले।”

लायन प्रोजेक्ट के अतिरिक्त प्रधान मुख्य और निदेशक के बयान के अनुसार, ”16 जनवरी 2024 को दोपहर को लगभग 3 बजकर 17 मिनट पर नामीबिया चीता शौर्य की मौत हो गई थी। सुबह लगभग 11 बजे, ट्रैकिंग टीम को बाड़े में शौर्य अचेत हालत में मिला था। इसके बाद इलाज के दौरान शौर्य की मौत हो गई। हालांकि, शौर्य की मौत के कारण का पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।”

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke