खबर लहरिया जवानी दीवानी लखनऊ की कोमल सोनी मॉडलिंग में रौशन कर रहीं हैं अपना नाम

लखनऊ की कोमल सोनी मॉडलिंग में रौशन कर रहीं हैं अपना नाम

आजकल फैशन का दौर ज्यादा चल गया है हर इन्सान खूबसूरत गुडलुकिंग स्माट दिखना चाहता है चाहे वो लड़का  हो लड़की हो या फिर नन्हे मुन्ने बच्चे हो यहां तक ओवर एज महिला पूरूष भी पिछे नहीं रहते मॉडलिंग का भी असर अब लोगों पर दिखने लगा है

अक्सर लेडीज ब्यूटी पालर मे भीड लगी रहती है यंग बुढे सब लोग नजर आते हैं वही मैन्स पालर मे देखो तो महिलाओं से ज्यादा भीड दिखती है ऐसा नहीं वो सब लोग जो ब्यूटीशियन के पास गए हैं वो सिर्फ शहर से हैं कस्बे से हैं वहां ग्रामीण लोग भी आते हैंक्योंकि हर किसी को खूबसूरत दिखना है इसके लिए पालर तो जाना है ऐसे ही फैशन की दूनिया मे माडलिंग भी है आजकल यूथ माडलिंग की तरफ ज्यादा जा रहे हैं

तो हमने एक माडल से मुलाकात की कोमल सोनी से जो बुन्देलखण्ड के चित्रकूट जिले की कस्बा कर्वी से जो अभी नई नई फैशन की दुनियां मे कदम रखी हैं लगभग 10 साल से लखनऊ मे रहती हैं इस साल बी ए फस्ट ईयर मे हैं और वो अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं छ महिने पहले माडलिंग करना शूरू किया और इस समय अछ्छी पहचान भी बना ली हैफेसबुक लाइव में आर के पटेल ने चित्रकूट बाँदा में किस तरह से लहराया जीत का झंडा

कोमल ने बताया अगल अपना लक्ष्य बना कर चले हिम्मत रखे तो कोई भी कुछ भी कर सकता हैशूरू मे मां ने भी रोकटोक की लेखक बाद मे उनका सपोट भी मिला और मां के ही सपोट से मै यहां तक हूमाडलिंग लाइन थोडा बदनाम है इसलिए की इसमें कोई समय का नियम नहीं होता कोई भी कपडे पहन सकते हैं वो डिजाइनर ओगोनाइजर जैसी ड्रेस देते हैं वही पहनने होते हैं

अपनी पसंद सिर्स लम्बी हील की सैंडल ही होती.है कोमल का कहना है की मै किसी के दबाव या किसी के अंडर मे काम नहीं कर सकती इसलिए मै कभी सरकारी नौकरी नहीं कर सकती सरकारी नौकरी में तो पैसे है लेकिन वो दूसरे का काम हो जाता है अपना काम करना मुझे ज़्यादा पसंद है इस लिए मुझे मॉडलिंग करना बहुत पसंद है और मैं एक्टर बनना चाहती हु