खबर लहरिया National अगर फोन गर्म हो रहा है तो ये करें | Technical Gupshup

अगर फोन गर्म हो रहा है तो ये करें | Technical Gupshup

गर्मी के इन दिनों में न केवल आप परेशान हैं, बल्कि आपका स्मार्टफोन भी उसी तरह गर्मी झेल रहा है। स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अब जरुरी हिस्सा बन चुके हैं। फिर चाहे कॉल करनी हो या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने हो या फोन से सूटिंग करनी हो। पिछले शो में हमारे एक व्यूवर ने कमेंट करके बताया था की उनका फोन बार-बार गर्म हो जाता है वह उससे कैसे बचें।

ब्राइटनेस कम करें

अपने फोन की सेटिंग्स को इस तरह करें जिससे स्मार्टफोन की ब्राइटनेस कम से कम हो। यदि आपकी स्क्रीन की चमक कम है, तो खपत होने वाली बैटरी की मात्रा कम है यानी हीटिंग कम होगी।

ये भी देखें – Data Leak : इन तरीकों से सुरक्षित रखें अपना अकाउंट | Technical Gupshup

खुद से दूर रखें

गर्मी के दिनों में आपके शरीर की गर्मी स्मार्टफोन के गर्म होने का कारण बन सकती है। इसे अपनी जेब के बजाय एक बैग के अंदर रखें। साथ ही, गेमिंग और वीडियो और फोटो एडिट करने से तब तक बचें, जब तक आप ठंडी जगह पर नहीं पहुंच जाते।

बैकग्राउंड ऐप्स को बंद रखें

अगर आप किसी ऐप पर काम नहीं कर रहे हैं तो उसे बैकग्राउंड से बंद कर दें। अगर आप इसे मेंटेन नहीं रखेंगे तो यह ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहेंगे और आपका फोन गर्म हो जायेगा।

असली चार्जर और यूएसबी का करें यूज

असली चार्जर या यूएसबी खराब हो जाने के बाद हम में से कई लोग सोचते हैं की असली पर पैसा क्यों बर्बाद किया जाए ऐसे में वह डुप्लीकेट चार्जर या यूएसबी से चार्ज करने लग जाते हैं। पर यह तरीका गलत है। डुप्लीकेट या सस्ते चार्जर से चार्ज करने पर स्मार्टफोन ओवर हिट हो जाता है।

अगर आप टेक्निकल समस्या से जुड़े मुद्दे पर संधान चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। चलती हूँ फिर आउंगी किसी नहीं टेक्निकल गपशप के साथ तब तक के लिए नमस्कार।

ये भी देखें – Have I Been Pwned के ज़रिये जाने डाटा ब्रीच की सच्चाई | Technical Gupshup

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke