मध्य भारत में आने वाले दो दिनों में मौसम शुष्क बने रहने की आशंका है। वहीं 25 व 26 मार्च को मध्यप्रदेश के विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश, बिजली व ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में 24 मार्च की शाम को बारिश, बिजली व ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं 25 मार्च से 27 मार्च 2023 के बीच मध्य व पूर्व भारत में बारिश, बिजली व ओलावृष्टि की आशंका है।
जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ेगा, आज और कल में बारिश होने की सम्भावना है। वहीं 25 से 27 मार्च के बीच मध्य भारत जिसमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल व पूर्वी भारत का जो हिस्सा है वहां भी बिजली व ओलावृष्टि होने का संदेह है।
अगर उत्तर पश्चिम भारत की बात की जाए 24 व 25 मार्च को उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बिजली व ओलावृष्टि हो सकती है।
Daily Weather Video (English) Dated 23.03.2023
You Tube Link: https://t.co/2RKdMxan7G
Facebook Link: https://t.co/PdKM0pHc2T— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 23, 2023
23 मार्च से 27 मार्च 2023 : भारत के राज्यों की मौसम रिपोर्ट
बता दें, मध्य भारत में आने वाले दो दिनों में मौसम शुष्क बने रहने की आशंका है। वहीं 25 व 26 मार्च को मध्यप्रदेश के विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश, बिजली व ओलावृष्टि की संभावना है।
Rainfall/thunderstorm/hailstorm activity very likely over Northwest India from evening of 23rd & on 24th and over Central & East India during 25th-27th March, 2023.
For more details, please visit: https://t.co/JbQEHthEyU pic.twitter.com/U3XmJO7MSe
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 23, 2023
जिस राज्यों का रंग ‘लाल’ है वह खतरे का संकेत है। ‘संतरी’ रंग मतलब तैयार रहें, ‘पीला’ मतलब अलर्ट हो जाए व ‘हरा’ मतलब सब ठीक है।
24 मार्च से 26 मार्च 2023 : राज्य अनुसार मौसम की रिपोर्ट
इन जगहों पर बिजली, ओलावृष्टि, धूल भरी आंधी, तूफान होने की आशंका है।
24 मार्च – जम्मू डिवीज़न, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर राजस्थान
25 मार्च – उत्तराखंड, एमपी, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना
26 मार्च – विदर्भ, छत्तीसगढ़
24 मार्च से 29 2023 मार्च तक दिल्ली के मौसम की रिपोर्ट
मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, 24 मार्च को दिल्ली में धूल भरी हवाओं के साथ बारिश व बिजली देखने को मिल सकती है। बादल छाए रहेंगे। वहीं 25 मार्च से 29 मार्च तक बादल छाए रहेंगे।
24 मार्च से 29 मार्च 2023 तक महाराष्ट्र के मौसम की रिपोर्ट
24 व 25 मार्च की सुबह आसमान साफ़ रहेगा। वहीं दोपहर या शाम तक कुछ बादल छा सकते हैं। 26 से 29 मार्च तक मौसम साफ़ रहने की बात कही गयी है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’