खबर लहरिया National क्या है ChatGPT ? हर जुबां पर है इसकी चर्चा? | Technical Gupshup

क्या है ChatGPT ? हर जुबां पर है इसकी चर्चा? | Technical Gupshup

आज की टेक्निकल गपशप में है कुछ ख़ास। जो आपके मन में उठते सवालों को आसान बना सकता है। तो चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों, आजकल इंटरनेट पर और टेक्नोलॉजी की दुनिया में चैट जीपीटी की चर्चा काफी तेजी से हो रही है। कहा जा रहा है कि चैट जीपीटी गूगल सर्च को भी टक्कर दे रहा है।‌ जिन लोगों ने सोशल मीडिया यूजर के तौर पर इसका टेस्ट किया है उन्होंने इसे पॉजिटिव रिस्पांस दिया है।‌

सबसे मजेदार बात यह है कि अब Chat Gpt हमारी अपनी भाषा हिंदी को भी स्वीकार करता है। आगे भी इससे दुनिया की कई सारी भाषाएं जोड़ी जाएंगी ताकि हर भाषा से जुड़े लोग इसका इस्तेमाल कर सकें। Chat Gpt का इस्तेमाल उसकी ऑफिशल वेबसाइट Chat.openai.com पर जाकर किया जा सकता है। इसे साल 2022 में 30 नवंबर के दिन लांच किया गया है।

यहां पर आप जब भी अपना किसी भी तरह का सवाल सर्च करते है, तो Chat GPT आपको उस प्रश्न का जवाब जल्द ही दिखा देता है। दरअसल, सरल शब्दों में समझा जाए तो Chat GPT के माध्यम से आपको यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, निबंध, बायोग्राफी और छुट्टी की एप्लीकेशन इत्यादि लिख करके साझा किया जाता है।

आप चैट जीटीपी से जो भी सवाल लिखकर पूछते हैं, उस सवाल का जवाब चैट जीपीटी के द्वारा विस्तार से प्रदान किया जाता है। आप अपने द्वारा पूछे गए प्रश्न से संतुष्ट नहीं हैं तो बार-बार रीजेनरेट कर के संतोषजनक उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। मान लीजिये आपको किसी योजना के बारे में जानना है तो चलिए देखते हैं की उसका जवाब कैसे मिलेगा।

ये भी देखें – Canva पर मिनटों में बनाएं आकर्षक सोशल मीडिया पोस्ट | Technical Gupshup

हर घर नल योजना क्या है?

उत्तर- हर घर नल योजना एक भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली राष्ट्रीय योजना है जिसका उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति को सुनिश्चित करना। इस योजना के अंतर्गत, हर एक ग्रामीण परिवार को उचित और सुरक्षित पेयजल पहुंचाने का प्रयास किया जाता है।

हर घर नल योजना के माध्यम से, सरकार पेयजल संसाधनों के विकास, जल संरचनाओं का निर्माण, और जल संचय की व्यवस्था को प्रोत्साहित करती है। इसके तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल संरचनाएं निर्मित की जाती हैं और नल कनेक्शन के माध्यम से पानी की आपूर्ति प्रदान की जाती है।

हर घर नल योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के संसाधनों की व्यवस्था, पाइपलाइन नेटवर्क, नली निर्माण, जल संचय, जल उपचार, और पेयजल की जांच आदि कार्य किए जाते हैं। यह योजना ग्राम पंचायतों, जल संसाधन विभाग, और जल निगम द्वारा संचालित होती है।

आप भी हैरान हो गये न, की ऐसे कैसे? जी जनाब ऐसा ही है। है न कमाल? मेरे मन में जवाब जानने की उत्सुकता थी और मुझे उसके जवाब भी मिले हैं। आप भी अपने मन में उठ रहे कोई भी सवाल यहाँ पर पूछ सकते हैं।

अगर आपके पास भी है कोई मुद्दा, या और भी किसी विषय पर समाधान चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताइयेगा। फिर मिलूंगी एक नए मुद्दे के साथ। टाटा, बाय बाय!!

ये भी देखें – अगर फोन गर्म हो रहा है तो ये करें | Technical Gupshup

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke