भारत में इस समय लगभग 80 परसेंट लोग स्टोन जैसी बीमारी से पीड़ित है जिसमें शहरी लगभग 50% और 30% लोग ग्रामीण स्तर से है किडनी में स्टोन होना एक कॉमन बीमारी है। इसका यह भी कारण है कि आज के समय मे रहन-सहन लाइफस्टाइल, खानपान और मेडिकेशन किडनी में स्टोन के लक्षण बन गया है।
ये भी देखें – छतरपुर : पिम्पलस से छुटकारा पाने के नुस्खे बता रहीं हैं डॉ के एल गंगेली | हेलो डॉक्टर
इसके उपचार के बारे हम जानेंगे डॉक्टर आर डी यादव से जो होमोपैथिक किडनी रोग विशेषज्ञ हैं। इनसे हम बात करेंगे किडनी में होने वाले स्टोन को लेकर कि आखिर क्या कारण है, क्यों किडनी में अधिकांश स्टोन पाए जाते हैं, और इसके उपाय क्या है । इसके उपचार क्या है क्या परहेज हैं और कुछ हमारे दर्शक के सवाल है उसको हम जरूर से शामिल भी करेंगे ।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’