जिला हमीरपुर, कस्बा मौदहा, वार्ड नंबर 25। यहाँ के 27 वर्षीय वैभव सोनी ने बताया कि उनके परिवार में कोई भी किसी तरह का चुनाव नहीं लड़ा है। बाजार के वार्ड नंबर 25 में जो भी सभासद होते थे वह कोई भी काम नहीं करते थे ना ही कोई योजना के बारे में जानकारी देते थे।
ये भी देखें – महिला व महिला हिंसा के नाम पर बनते तथाकथित ब्रांड्स : चुनाव, राजनीति और सत्ता
अब मैं चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरा हूं जो भी मुद्दा होंगे जैसे सड़क पानी तालाबों की सफाई और जो भी काम वालों के लिए आएंगे वह मैं पहले प्राथमिकता दूंगा। बहुत सारी योजनाएं आती हैं लेकिन उनका जमीनी स्तर पर पता नहीं चलता। और मैं यह भी चाहता हूं कि मुझे भाजपा से ही टिकट मिले।
सोनू सिंह रामदुलारी ने बताया है कि चाहे जो भी वार्ड मेंबर बन जाते हैं तो जनता के तरफ लौट के नहीं आते। जैसे कि हमारे यहां ना कभी सफाई होती ना कभी पानी की व्यवस्थाएं होती। जो हमारे यहां का विकास कराएगा उसी को वोट देंगे।
ये भी देखें – विधानसभा चुनाव 2022 : एक दिन हर पार्टी का राजनीति का गढ़ ज़रूर टूटता है, देखें राजनीति रस राय
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’