खबर लहरिया आओ थोड़ा फिल्मी हो जाए जनवरी की आने वाली फ़िल्में ? आओ थोड़ा फ़िल्मी हो जाए

जनवरी की आने वाली फ़िल्में ? आओ थोड़ा फ़िल्मी हो जाए

हैल्लो दोस्तों कैसे है आप सब ? मन मुश्किल वक्त एक बार फिर से हमारे सामने पहाड़ की तरह खड़ा है पर हमारे हौशले भी बुलंद है। जैसे बाकी की परेशानिया या साल काटें है ये वक्त भी गुजर जाएगा। और आपके मुद को थोड़ा और लाइट करने के लिए और आपकी उत्सुकता बढ़ाने के लिए हम इस बार न किसी फिल्म की रिव्यू न कहानी बल्कि रिलीज़ होने वाली फिल्मो की जानकारी लेकर आये है। तो चलिए थोड़ा फ़िल्मी हो जाते है।

तो दोस्तों नए साल का पहला महीना है हर महीने मनोरंजन में तड़का देने के लिए फिल्म इंडरस्ट्री तैयार रहते है वैसे ही इस महीने भी कुछ फिल्मे रिलीज़ होने को तैयार है तो चलिए थोड़ा जानते है जनवरी की सर्दी में बॉलीबुड की कौन सी फिल्म थोड़ी राहत देने वाली है ?

तो सबसे पहले नंबर पर है फिल्म पृथ्वी राज जो 21 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। जी हाँ दोस्तों पृथ्‍वीराज चौहान एक बॉयोपिक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्‍म में अक्षय कुमार पृथ्‍वीराज चौहान की भूमिका में नजर आयेंगे। इस फिल्‍म में संजय दत्त मोहम्मद गौरी का रोल निभाते हुए विलन की भूमिका में नजर आयेंगे।हालांकि संजय दत्त के किरदार के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह मोहम्मद गौरी के किरदार में दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो अक्षय कुमार और संजय दत्त के बीच एक जबरदस्त फाइट सीक्वेंस देखने को मिलेगा। इस फिल्म के साथ विश्व सुंदरी मानुषी च्चिलर को कास्ट किया जा चुका है। वह फिल्म में संयोगिता का किरदार निभायेंगी। सोनू सूद दरबारी कवि और उनके मित्र चंदबरदाई का रोल निभायेंगे। इस फिल्म की कहानी का पूरा फोकस लड़ाई और प्रेम कहानी पर बनाया जा रहा है। जहां पृथ्वीराज चौहान की मोहम्मद गोरी से लड़ाई और संयोगिता के साथ उनकी प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। अब कितनी सफल होगी ये तो 21 जनवरी को ही पता लगेगा।

ये भी देखें – कॉमेडी के बादशाह है राजू श्रीवास्तव। आओ थोड़ा फ़िल्मी हो जाएं

दूसरे नंबर पर है द कश्‍मीर फाइल्‍स और जर्सी जी हाँ ये दोनों ही फिल्मे एक ही दिन गणतंत्रता दिवस यानी 26 जनवरी को रिलीज़ की जायेगी। द कश्‍मीर फाइल्‍स एक बॉलीवुड ड्रामा है जिसका निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री करेंगे। हाल ही में विवेक ने द ताशकन्‍द फाइल्‍स का भी निर्देशन किया था। इसमें मुख्य भूमिका में मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर हैं। ये पास्ट के कश्मीर की कहानी पर आधारित होगी जो की थ्रिलर से भरपूर होगी।

वहीँ जर्सी’ फिल्म, तेलुगु फिल्म जर्सी की बॉलीवुड रीमेक है । इस फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य किरदार में होंगे। इसकी कहानी की अगर बात करें तो ‘जर्सी’ का नायक रणजी के कई मैच खेलने के बाद भी टीम इंडिया में नहीं चुना जाता। हारकर वह क्रिकेट खेलना छोड़ देता है। खिलाड़ी कोटे से मिली नौकरी भी उसके हाथ से फिसल जाती है। उसका सात साल का बेटा एक जर्सी की फरमाइश करता है। जर्सी खरीदने के लिए रुपए चाहिए। इस रकम के बंदोबस्त के लिए वह फिर मैदान में उतरता है अब आगे क्या होगा वो तो फिल्म देख कर ही पता लगेगा ।

अब आते हैं तीसरे और अंतिम पड़ाव पर यानी 28 जनवरी इस दिन भी दो फिल्मे रिलीज़ हो रही है। फॉरेंसिक और अटैक। अटैक एक बॉलीवुड ऐक्‍शन ड्रॉमा है। जिसका निर्देशन डेब्‍यू लक्ष्‍य राज आनंद कर रहे हैं फिल्‍म में जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीज़ और राजुल प्रीत सिंह मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। तो फॉरेंसिक एक बॉलीवुड मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विशाल फ्युरिया द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में विक्रांत मेस्सी और राधिका आप्टे लीड रोल में नज़र आयेंगें। यह फिल्म मलयालम फिल्म फोरेंसिक की रीमेक फिल्म होगी।

वैसे लगता है मैंने ज्यादा समय ले ले लिया अगर आप किसी फिल्म के बारे में और जानना चाहते है तो आप कमेंट बॉक्स में हमें लिख भेजें और ये वीडियो अगर आपको पसंद आई हो तो लाइक और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हाँ अगर आपने अभी तक हमारा चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो अभी कर लें। मिलते हैं अगले एपिसोड में तब तक के लिए नमस्कार।

ये भी देखें – विद्या बालन के फ़िल्मी सफर की कहानी : आओ थोड़ा फ़िल्मी हो जाएँ

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)