राकेश कुमार बंसकार को बचपन से पेंटिंग का शौक था। आज राकेश के शौक ने उन्हें पेंटर बना दिया है। वह निवाड़ी जिले के ब्लॉक पृथ्वीपुर वार्ड नंबर-12 के रहने वाले हैं। वह तकरीबन 30 सालों से पेंटर का काम कर रहे हैं। वह हर तरह की पेंटिंग करते हैं। चाहें वह दीवारों पर पेंटिंग करना हो या कोई धार्मिक चीज़ हो।
ये भी देखें – जन्म दईयो विधाता बुंदेलखंड में.. मिलिए बुन्देली कलाकारों से
पेंटिंग की बदौलत आज वह तकरीबन 20 राज्यों का सफर तय कर चुके हैं। उनकी पेंटिंग को लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। इसके साथ ही उन्हें कई जगहों पर सम्मानित भी किया जा चुका है।
वह बताते हैं कि चैन्नई में लगभग 25 राज्यों से भारतीय संघ पेंटर कलाकार आये थे। 25 राज्यों के लोगों में से उनकी पेंटिंग ही प्रथम स्थान पर आई। वह कहते हैं कि वह अपनी हाथों की कला के साथ देश का नाम रोशन करेंगे और आगे बढ़ेंगे।
ये भी देखें – मुज़फ्फ़रनगर : यहाँ अन्य सब्जियों के साथ-साथ ‘केले’ की भी होती हैं खेती
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’