महुआ का ठोकवा: महुआ के फूल का काफी महत्व है ये तो हम जानते ही है। इसके सेहत से जुड़े कई फायदे हैं। आज हम बात करेंगे गांव-देहात में खास तौर पर महुआ से बनने वाली “महुआ का ठोकवा” की जिसको बड़े-बुज़ुर्ग ही आमतौर पर शौक़ से खाते हैं। इसे उन व्यंजनों में शुमार किया जाता है जिन्हे पहले के लोग खाया करते थे। आज के दौर में यह ठोकवा विलुप्त सा होता नज़र आ रहा है।
ये भी देखें – सिंगरौली : महुआ का यह सीज़न यहाँ के लोगों के लिए त्योहार से कम नहीं
इसे बनाने के लिए हमे चाहिए सूखा महुआ का फूल,आटा, और चीनी। पहले महुआ को 3-4 घंटे के लिए भिगो कर रख देंगे उसके बात उसे पीस कर आटे में मिला लेंगे फिर चीनी डालकर उसको गूंध लेंगे। फिर उसके छोटी-छोटी टिकरी बना कर उसे या तो तवे पर सेंक ले या फिर तेल में फ़्राई कर लेंगे। बनकर तईयार है स्वादिष्ट ठोकवा। यह सेहत में भी काफी भरपूर होते हैं। इसे आप लम्बे समय तक रख सकते है। और इसे आप किसी भी चीज़ जैसे चटनी, दूध या किसी सब्ज़ी के साथ भी खा सकते हैं।
ये भी देखें – लसोड़ा: दो महीने मिलने वाले इस दुर्लभ फल के बारे में जानें
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’