अंबेडकर नगर के ब्लॉक भीटी महमदपुर धामापट्टी में निखिल नाम के एक युवक ने ‘खराब चाय’ के नाम से एक टी स्टॉल खोला है। उनका कहना है कि अपनी दुकान का नाम ख़राब चाय रखने का यही मकसद था कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग नाम सुनके चाय का स्वाद लेने आ सकें। सुबह से ही इस दुकान पर चाय के शौक़ीन लोगों की भीड़ लगी रहती है और लोग इस अनोखी चाय को पीने आते हैं।
निखिल ने बताया कि वो इस चाय में कई तरह के मसाले भी डालते हैं और कुल्हड़ में इसे देते हैं, जिससे चाय का स्वाद और बढ़ जाता है। तो आइये हम भी देखें ऐसा क्या ख़ास है इस चाय में।
ये भी देखें – गांव जैसा सुकूं और कहां? देखें गांव की ख़ासियत
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’