डिजिटल सिक्योरिटी से संबंधित मुद्दों पर हमारी पार्टनर टेक सखी के साथ यह आठवां एपिसोड है। ऑनलाइन हिंसा से जुड़ी अपनी समस्याओं के लिए टेक सखी ये इस नंबर 080 4568 5001 पर संपर्क करें।
‘सुशांत का प्यार, रिया का हथियार?
‘दौलत सुशांत की, ऐश रिया खानदान की।
“रिया चक्रवर्ती काला जादू करती है, वह डायन है।”
ये भी देखें – Gender Based Violence: ऑनलाइन जेंडर आधारित हिंसा क्या है? | KL × Tech Sakhi
ये कुछ ऐसे वाक्य हैं जिनका इस्तेमाल समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए रिया को दोषी ठहराने के लिए किया है। उन्हें एक हत्यारी, सोना खोदने वाली, नशे की लत वाली, सामाजिक पर्वतारोही, एक असफल अभिनेत्री जो अपने अमीर और सफल प्रेमी के सहारे जी रही थी, एक चुड़ैल जो काला जादू और जादू-टोना करती है, कहा गया है। रिया चक्रवर्ती समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा उन पर लगाए गए व्यक्तिगत और लैंगिकवादी हमलों का निशाना रही हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’