Emergency Alert: पिछले कुछ महीनों से स्मार्टफोनस पर एक इमरजेंसी मेसज आ रहा है जिसके आने पर आपका फोन वाइब्रेट होने लगता है। आप में से भी कई लोगों के पास यह मेसज आया होगा। आपको बता दें, यह भारत सरकार के दूर संचार विभाग द्वारा सेल डॉट कास्ट अलर्ट सिस्टम के जरिये भेजा गया एक सैम्पल टेस्टिंग मैसेज है। जिसे अनदेखा करने के लिए भी कहा गया है। यह मैसेज नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) द्वारा लागू किये जा रहे टैग इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को टेस्ट के लिए भेजा गया था।
यह भी देखें – WhatsApp पर View Once फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल | Technical Gupshup
इसका मकसद पब्लिक सुरक्षा और इमरजेंसी के दौरान लोगों को अलर्ट करना है। सैम्पल टेस्ट के लिए ऐसे मैसेज 20 जुलाई और 17 अगस्त को भी स्मार्ट फोन यूजर्स के लिए भेजे गए थे।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’