यूपी में चुनाव की चर्चा तो हर जगह है। ऐसे में हम यूपी के अयोध्या नगरी में चुनावी माहौल का जायज़ा लेने पहुंचे जिसे धर्म नगरी के नाम से भी जाना जाता है। चलिये जानते हैं, आखिर लोगों का क्या है कहना।
ये भी देखें – महोबा : पहली बार वोट देने वालों की जानें राय | UP Polls 2022
7 फरवरी को हम अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से बात कर सरयू नदी के पास चाय पीने के लिए रुके। सोचा इसके साथ ही लोगों से भी पूछ लिया जाए कि चुनाव को लेकर उनके यहां कैसा माहौल है। हमने ठेले वालों और छोटी-छोटी गलियों में सामान लगाए हुए लोगों से बात की। उन्होंने बड़ी गर्मजोशी से कहा, ये राम नगरी है। यहां विकास हुआ है। 10 साल पहले और आज में बहुत बदलाव आया है लेकिन महंगाई ज़्यादा बढ़ गयी है। दुकाने गिरा दी गयीं हैं। उनका रोज़गार ठप्प हो गया है। इसलिए वह ऐसी सरकार चाहतें हैं जो गरीबों पर ध्यान दे।
ये भी देखें – इस Election सीज़न, क्या यूपी में आएगी Wave of Change?
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)