खबर लहरिया National मोबाइल Camera के खुफिया राज़, आपकी फोटोग्राफ़ी में लगाएंगे चार चांद | Technical Gupshup

मोबाइल Camera के खुफिया राज़, आपकी फोटोग्राफ़ी में लगाएंगे चार चांद | Technical Gupshup

हेलो दोस्तों, मैं एक बार फिर हाज़िर हूँ कुछ खास टेक्निकल टिप्स के साथ। आज बात करेंगे कैमरे की कुछ खास टिप्स पर, हाँ-हाँ वही कैमरा जिसपर नजरें घुमाये उसे सेलिब्रिटी जैसी फीलिंग आये। तो चलिए अपने बेहतरीन पलों को खूबसूरत बनाने के लिए जानते हैं कुछ ख़ास टिप्स।

सोशल मीडिया और डिजिटल दुनियां में फोन से फोटोग्राफी अब आम बात हो गई है। किसी के पास स्मार्टफोन हो और वो फोटो न क्लिक करता हो ऐसा कम ही देखने को मिलता है। अच्छी फोटोग्राफी केवल महंगे स्मार्टफोन या फिर कैमरे से ही नही की जा सकती है, बल्कि एक साधारण स्मार्टफोन से भी बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकती है, बस इसके लिए कुछ खास टिप्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल करना होगा।

फोन से अब फोटो इतनी बेहतरीन क्लिक होने लगी हैं कि DSLR और डिजिटल कैमरा खरीदने के बारे में हम और आप जैसे आम लोग कम ही सोचते हैं। इसलिए फोन के कैमरे के बार में जानना बेहद जरुरी है, ऐसा न होने पर आपके बेहतरीन पलों की फोटो में खराबी आ सकती है।

ये भी देखें – क्या है ChatGPT ? हर जुबां पर है इसकी चर्चा? | Technical Gupshup

एस्पेक्ट रेश्यो

जब हम फोटो क्लिक करते हैं तो कई बार फोटो चौकोर या लम्बा आकार में होता है। लेकिन आप चाहे तो किसी भी आकार में फोटो क्लिक कर सकते हैं। कैमरा में जाने पर राइट कार्नर में आपको तीन लाइंस मिलेंगे इसपर क्लिक करने पर आपको सेटिंग्स दिखेंगे। यह सेटिंग अलग-अलग फोन में अलग-अलग जगह भी हो सकती है। सबसे ऊपर का ऑप्शन आस्पेक्ट रेश्यो होता है। आपको जिस भी आकार में फोटो लेनी है आप उसपर सेलेक्ट करके फोटो ले सकते हैं।

कैमरा ब्राइटनेस

इस सेटिंग्स से कैमरे की चमक और कंट्रास्ट को आसानी से बदल सकते हैं। आप में से कई लोग जो रेगुलर फोन कैमरा का इस्तेमाल करते हैं वह इसका इस्तेमाल काफी हद तक करते होगे। अगर नहीं यूज करते तो कर सकते हैं यह एक अच्छी फोटो के लिए काफी यूजफुल है।

कैमरा फोकस

सही फोकस एक अच्छी और परफेक्ट फोटो के लिए बेहद जरूरी है। अपने फोन कैमरे में टच-फोकस या ऑटो-फोकस का उपयोग करें ताकि आप जो चित्र कैमरे में कैद करना चाहते हैं उसपर अच्छे से फोकस हो सकें।

ये भी देखें – Canva पर मिनटों में बनाएं आकर्षक सोशल मीडिया पोस्ट | Technical Gupshup

कैमरा ब्लर से कैसे बचें?

कई बार शूटिंग या फोटो क्लिक करते समय आप अपने कैमरे के लेंस पर उंगलियां रख देते हैं जिसकी वजह से लेंस पर धब्बे पड़ जाते हैं, जिससे आपकी तस्वीरें खराब आती हैं। ऐसे में फोटो क्लिक करने से पहले आप कैमरा लेंस जरूर साफ़ करें। जब तक आपके कैमरे का लेंस साफ नहीं होता है, इससे धुंधली तस्वीरें और वीडियो आने लगती हैं। स्मार्टफोन के कैमरे की सफाई करने के लिए आप किसी भी सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बार लेंस पर पानी पड़ने से भी लेंस ख़राब हो सकता है इसलिए अपने फोन को कहीं भी ऐसी जगह न छोड़ें।

ग्रिड लाइन

जैसे हम किसी लाइन को खींचते है उसके लिए हमें पटरी की आवश्यकता होती है ठीक वैसे ही कैमरा में ग्रिड लाइन की आवश्यकता होती है। जिसको फोन के सेटिंग में जाकर सेट करना पड़ता है।

कैसी आपको यह ट्रिक्स कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, चलती हूँ फिर आउंगी एक नये मुद्दे के साथ।

टाटा, बाय-बाय!!

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke