हाल ही के सालों में हमने डाटा ब्रीच को लेकर कई मामले देखें हैं जिसने लोगों के जीवन को कई रूपों में प्रभावित किया है। अपनी डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह जानना ज़रूरी है कि आपके कौन-से एकाउंट्स प्रभावित हुए हैं। Have I Been Pwned एक ऐसी निःशुल्क वेबसाइट है जिसे लेकर व्यापक तौर पर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा बात की जाती है।
डाटा ब्रीच की वजह से कई लोगों की पहुंच आपके लॉग-इन क्रेडेंशियल्स, वित्तीय जानकारी और व्यक्तिगत डेटा तक अनधिकृत तौर पर हो गयी है। इन सभी चीज़ों का इस्तेमाल धोखाधड़ी के इरादे से अपराधी द्वारा किया जाता है।
आपकी जानकारी किस प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये, कहां, कैसे पहुँच रही है। आपकी जानकारी कहां-कहां इस्तेमाल की गयी है और आप इसे कैसे जान सकते हैं, आज हम इसके बारे में शो में चर्चा करेंगे।
बता दें, डाटा ब्रीच का मतलब है, किसी की जानकारी बिना उनके जाने चोरी कर लेना।
Have I Been Pwned का प्राथमिक कार्य आपको यह बताना है कि क्या आपकी जानकारी से छेड़छाड़ किया गया है। चलिए जानते हैं कि इसके बारे में कैसे पता लगाया जाए।
– सबसे पहले Have I Been Pwned की वेबसाइट पर जाएं।
– वेबसाइट खोलने पर आपको एक कॉलम दिखाई देगा, जिस पर ईमेल आईडी / फोन नंबर की मांग की गयी होगी।
– आप वहां अपनी ईमेल आईडी या फोन नंबर, कोई एक चीज़ डालें।
– नंबर दर्ज़ करने के बाद अगर लाल रंग आया तो मतलब आपकी जानकारी कहीं इस्तेमाल की गयी है।
– अपना ईमेल या फ़ोन नंबर डालने पर आपको उन विवरणों से जुड़े डेटा उल्लंघनों की एक सूची मिल जाएगी।
– अगर ईमेल या नंबर डालने पर नीचे हरे रंग से लिखा हुआ आता है तो इसका मतलब है कि आपकी जानकारी सुरक्षित है।
बता दें, साइट आपको यह जानकारी भी देगा कि हर डेटा का उल्लंघन कब हुआ, प्रभावित कंपनी का नाम, किस डेटा से छेड़छाड़ की गई, उल्लंघन का पता कैसे चला और कितने खाते शामिल थे, सब कुछ।
ये भी देखें- Data privacy से जुड़ी खास बातें जो आपके लिए हैं बेहद ज़रूरी | Technical Gupshup
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’