गायन क्षेत्र जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है तो सिंगर का पहला चॉइस इंडियन आइडल रियालटी शो बनता जा रहा है लेकिन कुछ ऐसे भी गायक हैं जो अपने दम पर अपने टैलेंट को पेश करना चाहते हैं उनमें से है बांदा जिले की गायिका अंजलि वर्मा। अंजलि वर्मा को बांदा की लता मंगेशकर के नाम से सम्मानित किया जा चुका है।
ये भी देखें – दुनिया के सबसे महंगे ‘मियाज़ाकि आम’ की खेती कर रहा एमपी का एक जोड़ा
गायन से ग्रेजुएशन फाइनल की पढ़ाई कर रहीं अंजलि वर्मा से हम जुलाई 2022 में फिर मिले उनकी गायकी को सुनने और हमारी सीरीज ‘कोशिश से कामयाबी‘ में शामिल करने के लिए। इसके पहले हम उनसे दो साल पहले भी मिले थे। वह बताती हैं कि वह बहुत जल्द स्टूडियो में शूटिंग करना शुरू करेंगी। स्टूडियों बनने का काम चल रहा है और बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। इसके पहले उन्होंने पिछले साल नवरात्रि में देवी गीत शूट किए थे और तभी यूट्यूब चैनल बनाया था। अभी ज्यादा वीडियो नहीं हैं और नहीं ही रेगुलर अपडेट किया जाता है। वह तैयारी कर रही हैं एक बड़े यूट्यूबर और अच्छे सिंगर बनने की।
ये भी देखें – छतरपुर : कॉमेडी सिनेमा में जाना चाहती हैं चांदनी महोबिया
अंजलि वर्मा की बहन गीतिका वर्मा और भाई गौरव वर्मा है। बहन गायक है और भाई तबला वादक है। अंजलि वर्मा खुद हारमोनियम बजाती हैं इसलिए तो ये छोटी मंडली कमाल करती है। पिता पेशे से सरकारी स्कूल टीचर और मां ग्रहणी हैं। इनका पारिवारिक वातावरण गायिकी के बीच से होकर गुजरता है तो इसलिए अंजलि और उनके भाई बहन को यह हुनर पुश्तैनी मिला हुआ है। हां कोई मंच नहीं मिला था परिवार को और अंजलि को मिला है सोशल मीडिया जैसा मंच जिसके सहारे वह अपने कैरियर के सपने को नई उड़ान दे रही हैं।
ये भी देखें – बुंदेलखंड के युवा लोकेश हैं बांसुरी के जादूगर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’