प्रयागराज के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, विवेक चतुर्वेदी ने कहा, “हमारा टेंट का शहर बनेगा, जिसमें 2000 टेंट होंगे… लोग इसे बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, अन्य क्षेत्रों में भी हम 400 टेंटो का एक शहर बना रहे हैं।”
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज में श्रद्धालुओं के रहने के लिए प्राकृतिक झोपड़ियां और आधुनिक सुविधाओं के साथ टेंट बनाये जाएंगे। प्रयागराज के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, विवेक चतुर्वेदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बातचीत में कहा कि लगभग 2000 टेंट बनाए जाएंगे, जिन्हें लोग अपनी सुविधा के लिए बुक कर सकेंगे।
उन्होंने कहा, “हमारा टेंट का शहर बनेगा, जिसमें 2000 टेंट होंगे… लोग इसे बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, अन्य क्षेत्रों में भी हम 400 टेंटो का एक शहर बना रहे हैं।”
महाकुंभ के आवास में रहने का किराया
एडीएम ने यह भी बताया कि टेंटो में 5-स्टार जैसी सुविधाएं होंगी। आगे कहा, बनाये जा रहे टेंट शहर में चार श्रेणियों में रहने की व्यवस्था होगी – विला, महाराजा, स्विस कॉटेज, और डॉर्मिटरी, जिनकी कीमतें प्रति दिन 1,500 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक होंगी।
अतिरिक्त मेहमानों के लिए 4,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये तक का अतिरिक्त शुल्क लगेगा (डॉर्मिटरी को छोड़कर)। रिपोर्ट के अनुसार, इस परियोजना का उद्देश्य 75 देशों से आने वाले लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सेवा करना है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’