अगर आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं तो व्हाट्सएप की यह तीन सीक्रेट सेटिंग जान आपके लिए बहुत ज़रूरी है। पहली सेटिंग किसी की भी प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें और फिर उसके आई बटन पर क्लिक करने के बाद आपको मीडिया विज़िबिलिटी का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करेंगे और इसके तीसरे ऑप्शन पर नो पर क्लिक कर देंगे, इसके बाद जब भी आपको इस नंबर से फोटो या वीडिओ आएगी तो यह आपकी गैलरी में सेव यानी सुरक्षित नहीं होगा। आपका स्टोरेज फुल होने से बचेगा।
ये भी देखें – मोबाइल Camera के खुफिया राज़, आपकी फोटोग्राफ़ी में लगाएंगे चार चांद | Technical Gupshup
अगर आपका स्मार्टफोन बहुत स्लो हो गया है, तो उसके लिए बहुत ही आसान टिप्स है जिससे आप समझ पाएंगे की ओह इसलिए फोन भरा है। सबसे पहले आपको व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर स्टोरेज एंड डाटा पर क्लिक करना है, उसके बाद मैनेज स्टोरेज पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको पता चल जाएगा कि किस किस चैट ने कितना डेटा ले रखा है। जिस भी डेटा को आप काम में नहीं ले रहे हो. उसको यहाँ से एक साथ क्लिक करके डिलीट कर सकते हो।
ये भी देखें – क्या है ChatGPT ? हर जुबां पर है इसकी चर्चा? | Technical Gupshup
अब आप किसी भी व्हाट्सएप चैट को लॉक करके हाइड कर सकते हो। इसके लिए आपको उस पार्टिकुलर यानी निश्चित चैट पर क्लिक करना है। फिर यहाँ पर आपको चैट लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करके फिंगर प्रिंट को इनेबल कर देना है। इसके बाद कोई भी उस चैट को पढ़ नहीं पायेगा। उस चैट को आपको अनहाइड करने के लिए स्वाइप करके फिंगर प्रिंट या पिन को यूज करना पड़ेगा। बस याद रखना अपने दोस्तों को पासवर्ड मत बता देना, नहीं तो प्राइवेसी लगाने का कोई फायदा नहीं होगा।
व्हाट्सएप आपके दैनिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। इन टिप्स का उपयोग करके आप इसे और भी सुरक्षित और अधिक उपयोगी बना सकते हैं। चलती हूँ फिर मिलूंगी एक नई टेक गपशप के साथ, टाटा, बाय….
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’